Mumbai Viral Video: दिल्ली मेट्रो के बाद, मुंबई लोकल में दिखा "हाथापाई' का Video देख आप हो जाएगें हैरान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Mumbai Viral Video: दिल्ली मेट्रो के बाद, मुंबई लोकल में दिखा “हाथापाई’ का Video देख आप हो जाएगें हैरान

इसी सिलसिले में एक नया वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दो लोग एक जगह खड़े

मुंबई लोकल से यात्रा करना कोई आसान काम नहीं है। सबसे पहले, आपको भीड़ के बीच से रास्ता बनाते हुए कोच में चढ़ना होगा, फिर आपको यह अनुमान लगाना होगा कि आपको कहां सीट मिलेगी और उस दिशा में दौड़ना होगा। और अंत में, मौका मिलने पर आपको चीते की तरह सीट पकड़नी होगी। ख़ैर, ये सब करते समय कभी-कभी धक्का-मुक्की भी होती थी और कभी-कभी ये मौखिक मतभेद लड़ाई-झगड़े में भी बदल जाते थे। 
1693654645 images 1535954736932 local train arrives at the station during rush hour
इसी सिलसिले में एक नया वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दो लोग एक जगह खड़े होने के लिए एक-दूसरे पर मुक्का मारते नजर आ रहे हैं। इस वायरल हो रहें वीडियो को देखकर आप हैरान रह जाएंगे। सुबह के समय लोकल ट्रेनों में इतनी भीड़ होती है कि कोई खड़ा भी नहीं हो सकता। बेशक, इससे झटका लगता है। ऐसा होना भी चाहिए था। 
1693654671 mumbai local train 1644724849456 1644724849703
वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो लोग एक दूसरे का गला दबाने की कोशिश कर रहे हैं। खैर, वे यहीं नहीं रुकते और एक-दूसरे पर मुक्के बरसाना शुरू कर देते हैं। इनके झगड़ों का खामियाजा कोच के अन्य यात्रियों को भी भुगतना पड़ रहा है। इन झगड़ों की वजह से वे ठीक से खड़े भी नहीं हो पाते हैं।

पर ये झगड़े बढ़ जाते, लेकिन तभी एक यात्री गिर गया और उन्होंने इन दोनों के बीच की लड़ाई को सुलझाने की कोशिश की. इतनी भीड़ में भी उन्होंने दोनों को एक दूसरे से दूर रखा। इस वीडियो को ट्विटर अकाउंट @mumbaimatterz ने शेयर किया है। इस वीडियो को अब तक 135 हजार से ज्यादा लोगों देख चुके हैं और कई लोगों ने इस पर मजेदार जवाब भी दिए हैं। कुछ का कहना है कि ये मुंबई का आम दिन है तो कुछ का कहना है कि बहुत जगा है वीडियो का अगला भाग देखा जा सकता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven − 10 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।