मुंबई में हुई देर रात तेज बारिश ने लोगों को डरा दिया, सोशल मीडिया पर हो रही तस्वीरें और वीडियो वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मुंबई में हुई देर रात तेज बारिश ने लोगों को डरा दिया, सोशल मीडिया पर हो रही तस्वीरें और वीडियो वायरल

मुंबई में सोमवार को देर रात बहुत तेज बारिश हुई जिसके बाद हालात बेहद खराब हो गए। जलमग्र

मुंबई में सोमवार को देर रात बहुत तेज बारिश हुई जिसके बाद हालात बेहद खराब हो गए। जलमग्र हो गया शहर का निचला हिस्सा। लबालब पानी से सड़कें हो गयीं हैं। जिसके बाद दफ्तर बंद कर दिए गए और रेड अलर्ट दो दिनों के लिए जारी कर दिया गया। 
1596524402 rainfall
हालांकि कोरोना से त्रस्त एक तरफ मायानगरी है वहीं दूसरी और मुम्बईकर की मुश्किलें भी इस जोरदार बारिश ने और बढ़ा दीं हैं। मुंबई में तेज बारिश आने के बाद #MumbaiRains ट्रेंड सोशल मीडिया पर हो रहा है। मुंबई के ताजा हालात की तस्वीरें और वीडियो यूजर्स हैशटैग के साथ शेयर कर रहे हैं और इन्हें देखकर बहुत खराब हालत नजर आ रहे हैं। 
पानी घुस रहा है घरों में 

खतरा लैंडस्लाइड का भी 

दुकान का यह हाल है 


गायब हो चुकी हैं सड़कें 


भारी जाम लगाया बरसात ने 

पानी-पानी सिर्फ चारों तरफ 

अपने इलाके में नहीं देखा था कभी ऐसा 


ये है गोरेगांव का हाल 


गाड़ियां बंद हुईं सड़क पर 

हाई टाइड की चेतावनी मंगलवार दोपहर तक मौसम विभाग ने दी है। 4.51 मीटर ऊंची लहरें उठने की संभावना भी इस दौरान बताई है। लोगों को बीच और निचले इलाकों में बीएमसी ने ना जाने की सलाह दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।