Mumbai News: कंपनी वालों ने Destination Wedding वालों के लिए शुरू किया SIP - Company Offers SIP Couples
Girl in a jacket

Mumbai News: कंपनी वालों ने Destination Wedding वालों के लिए शुरू किया SIP

Company Offers SIP Couples

Company Offers SIP Couples : सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है। वायरल पोस्ट में मुंबई की एक कंपनी ने अनोखा ऑफर पेश किया है। दरअसल, कंपनी एक एसआईपी प्लान जारी किया है जिसमें इनवेस्ट (Company Offers SIP Couples) करके आप अपनी शादी की प्लानिंग से एकदम बेफिक्र हो सकते हैं। एसआईपी में जमा किए गए पैसों से आप आराम से डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान कर सकते हैं।

Company Offers SIP Couples
Company Offers SIP Couples

तेजी से बढ़ रहा है डेस्टिनेशन वेडिंग

आजकल डेस्टिनेशन वेडिंग का चलन भारत में खूब चल रहा है। अब लोग अपनी शादियों को खास बनाने के लिए देश के बजाय विदेशों को चुनते हैं। नए-नए कपल्स के बीच ये एक फैशन तेजी स बढ़ रहा है। एक्टर-एक्ट्रेस या फिर क्रिकेटर्स जिस तरह से दूसरे देश में जाकर अपने पार्टनर के साथ शादी रचा रहे हैं, उसे देख-देख कर (Company Offers SIP Couples) आम लोगों के बीच भी इस डेस्टिनेशन वेडिंग को लेकर दिलचस्पी लगातार बढ़ता जा रहा है। हालांकि इसमें काफी खर्चा आता है। ऐसे में इस खर्चे को ध्यान में रखते हुए मुंबई की एक कंपनी ने अनोखा एसआईपी प्लान शुरू किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है।

Courtsey : वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @thesarcasticpage नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया

तीन तरह के SIP प्लान किया पेश

दरअसल, कंपनी ने तीन तरह के एसआईपी प्लान की शुरुआत की है, जिसमें पहला 11 हजार रुपये महीना, दूसरा 31 हजार रुपये महीना और तीसरा प्लान 43,500 रुपये महीना है। इस सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी एसआईपी के जरिए कोई भी कपल डेस्टिनेशन वेडिंग कर सकता है। ये एक यूनिक आइडिया है, जो सोशल मीडिया पर (Company Offers SIP Couples) खूब वायरल हो रहा है। वैसे शादियों को लेकर ये एसआईपी प्लान को एकदम अनोखा है, लेकिन ऐसी मजेदार चीजें सोशल मीडिया पर अक्सर ही वायरल होती रहती हैं, जिसमें वेडिंग कार्ड्स भी शामिल हैं।

Company Offers SIP Couples
Company Offers SIP Couples

लोगों ने इस अनोखे पोस्ट पर दिए रिएक्शन

इस अनोखे डेस्टिनेशन वेडिंग वाले एसआईपी प्लान को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर thesarcasticpage नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक हजारों लाइक्स मिल चुके हैं और सैकड़ों लोगों ने पोस्ट पर तरह-तरह की रिएक्शन दिए हैं एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा है, ‘अब शादी से पहले मुहुर्त और मार्केट दोनों (Company Offers SIP Couples) को ट्रैक करना पड़ेगा’, इसी तरह एक यूजर ने लिखा है कि ‘हम वयस्कों को पैसे बचाने में बहुत मुश्किल होती है और अब शादियां भी बहुत महंगी हो गई हैं। कोई कैसे पैसे बचा पाएगा’, तो एक ने लिखा है कि ‘शादियों की रिटर्न ऑफ इन्वेस्टमेंट एफडी से कम है’।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।