अक्सर देखा गया है कि ऑटो चलाने वालों की रविए से लोग बिल्कुल खुश नहीं होते हैं। लेकिन हाल ही में एक ऐसा ही ऑटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस ऑटो वाले के ऑटो में वो हर सुविधा है जो एक पैसेंजर को आवश्यक होती है।
मुंबई के सत्यवान गिते ऑटो चलाते हैं और उन्होंने अपने ऑटो को हाेम सिस्टम बनाया है। साथ उन्होंने यह भी कहा है कि ऐसा होम सिस्टम वाला ऑटो पहली बार मुंबई में बना है। घर जैसी सुविधा इस ऑटो रिक्शा में हैं। तभी इसे होम सिस्टम कहा गया है। सत्यवान ने अपने होम सिस्टम ऑटो के बारे में कहा कि आपको घर की सारी सुविधा मेरे ऑटो रिक्शा में आपको मिल जाएगी।
मेरे ऑटो में स्मार्ट फोन चार्जिंग, हैंड वॉश, प्यूरीफाइड पानी ये सारी सुविधाएं हैं। ऑटो की सीमित जगह पर सत्यवान ने अपने ऑटो में यह सारी चीजें लगाई हैं जो सबको हैरान कर रही हैं। वॉश बेसिन, खूबसूरत पौधे, पेपर टिशू, डेस्कटॉप मॉनिटर यह सारी चीजें भी अपने ऑटो में सत्यवान ने लगाई हैं।
एक किलोमीटर फ्री सीनियर सिटीजन के लिए
बता दें कि एक किलोमीटर तक मुफ्त भी बुजुर्ग यात्रियों को सत्यवान लेकर जाते हैं। जब सत्यवान से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आमदनी सीनियर सिटीजन की बंद हो जाती है। कोई भी नहीं उनकी देखभाल करता।
Satyawan Gite: You can charge your phone in my auto, there is purified drinking water, there is wash basin. I also don’t charge senior citizens for rides up to 1 km. The reason I did this is because I wanted to provide better services to passengers. #Mumbai https://t.co/DV3bzDUPtv pic.twitter.com/5sjF4BEX93
— ANI (@ANI) November 20, 2019
इसी वजह से मैं एक किलोमीटर उन्हें ऐसे में फ्री में लेकर जाता हूं। जब उनसे पूछा कि आप ऐसा क्यों करते हैं तो उन्होंने जवाब दिया कि मैं अच्छी से अच्छी सुविधा पैसेंजर को देना चाहता हूं ताकि पैसेंजर हैपी रहे।