मध्यप्रदेश के इस सब-इंस्पेक्टर ने सिंघम स्टाइल में किया कार पर स्टंट, विभाग ने लगा दिया 5 हजार रुपये का जुर्माना, वीडियो वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मध्यप्रदेश के इस सब-इंस्पेक्टर ने सिंघम स्टाइल में किया कार पर स्टंट, विभाग ने लगा दिया 5 हजार रुपये का जुर्माना, वीडियो वायरल

पूरे देश में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन 17 मई तक लगाया हुआ

पूरे देश में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन 17 मई तक लगाया हुआ है। देश की पुलिस फ्रंटलाइन पर काम लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए कर रही है। हालांकि इस संकट भरे समय में कई पुलिसकर्मी लोगों की मदद भी कर रहे हैं। जबकि कुछ ऐसे भी हैं जो अपनी हरकतों से बाज नहीं आये हैं। 
1589272911 mp sub inspector
बता दें कि कुछ ऐसा ही कारनामा मध्यप्रदेश के सब-इंस्पेक्टर ने किया है। सब-इंस्पेक्टर का यह कारनामा देख कर हर कोई हैरान रह गया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सब-इंस्पेक्टर मनोज यादव का जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है की एक कार स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं और वो भी बिलकुल वैसे ही जैसा एक्टर अजय देवगन ने अपनी फिल्म में फिल्माया था। फिल्म  ‘सिंघम’ का टाइटल ट्रैक बैकग्राउंड में बज रहा है। 

इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर बहुत सुर्खियां बटोरी हैं। इतना ही नहीं पुलिस चौकी के प्रभारी को दो कारों पर इस वीडियो में एक साथ चलते नजर आ रहे हैं। आईजी अनिल शर्मा ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए उचित कार्रवाई करने का निर्देश पुलिस अधीक्षक को जांच कर देने को कहा है। 
1589273027 mp sub inspector
पुलिस अधीक्षक दमोह हेमंत चौहान ने इस वायरल वीडियो की जांच के बाद कार्रवाई की और 5 हजार रुपये का जुर्माना उन्होंने चौकी प्रभारी को लाइन अटैच कर लगाया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।