पूरे देश में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन 17 मई तक लगाया हुआ है। देश की पुलिस फ्रंटलाइन पर काम लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए कर रही है। हालांकि इस संकट भरे समय में कई पुलिसकर्मी लोगों की मदद भी कर रहे हैं। जबकि कुछ ऐसे भी हैं जो अपनी हरकतों से बाज नहीं आये हैं।
बता दें कि कुछ ऐसा ही कारनामा मध्यप्रदेश के सब-इंस्पेक्टर ने किया है। सब-इंस्पेक्टर का यह कारनामा देख कर हर कोई हैरान रह गया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सब-इंस्पेक्टर मनोज यादव का जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है की एक कार स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं और वो भी बिलकुल वैसे ही जैसा एक्टर अजय देवगन ने अपनी फिल्म में फिल्माया था। फिल्म ‘सिंघम’ का टाइटल ट्रैक बैकग्राउंड में बज रहा है।
जांच के बाद मामले में पुलिस अधीक्षक दमोह हेमंत चौहान ने की कार्रवाई, चौकी प्रभारी को किया लाइन अटैच, 5000 रुपये का जुर्माना भी लगाया … सुबह से हुआ था मनोज यादव का वीडियो वायरल @ndtvindia pic.twitter.com/4ppaeKuT87
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) May 11, 2020
इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर बहुत सुर्खियां बटोरी हैं। इतना ही नहीं पुलिस चौकी के प्रभारी को दो कारों पर इस वीडियो में एक साथ चलते नजर आ रहे हैं। आईजी अनिल शर्मा ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए उचित कार्रवाई करने का निर्देश पुलिस अधीक्षक को जांच कर देने को कहा है।
पुलिस अधीक्षक दमोह हेमंत चौहान ने इस वायरल वीडियो की जांच के बाद कार्रवाई की और 5 हजार रुपये का जुर्माना उन्होंने चौकी प्रभारी को लाइन अटैच कर लगाया।