सुहागरात के अगले ही दिन दुल्हे ने किया हाई-वोल्टेज ड्रामा, हाइटेंशन लाइन के टावर पर चढ़कर दी धमकी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सुहागरात के अगले ही दिन दुल्हे ने किया हाई-वोल्टेज ड्रामा, हाइटेंशन लाइन के टावर पर चढ़कर दी धमकी

शादी के ठीक एक दिन बाद आखिर ऐसा क्या हुआ होगा जो एक शख्स अपनी जान देने पर

शादी के ठीक एक दिन बाद आखिर ऐसा क्या हुआ होगा जो एक शख्स अपनी जान देने पर उतारू हो जाए। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के अंतिम छोर पर स्थित पपौध थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तिखवा से सामने आया है जहां शादी के अगले ही दिन हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। जहां एक युवक शादी अगले ही दिन हाइटेंशन लाइन के टॉवर पर चढ़ गया।
1685188276 marriage tips for girl
दरअसल, शहडोल जिले के पपोंध थाना क्षेत्र के तिखवा के 22 साल के मनोज की बारात पास के ही गांव में 22 मई को गई थी। 23 मई को दुल्हन को विदा कर घर लाया था। अगले दिन बुधवार को दोपहर में वो खाना खा रहा था। किसी बात को लेकर पिता मनी सिंह गोंड से उसकी कहासुनी हो गई। इससे नाराज होकर मनोज घर के पास बने हाइटेंशन लाइन के टॉवर पर चढ़ गया। 
मनोज के परिजन उसे आवाज लगाते रहे। इतना ही नहीं उसने तो अपनी नई-नवेली दुल्हन की भी एक नहीं सुनी। जब भी कोई मनोज को नीचे आने के लिए बोलता तो वो लाइन को छूकर जान देने की धमकी देने लगता। लाख कोशिशों के बाद भी जब वो नीचे नहीं आया तो घरवालों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और थाना प्रभारी ने कड़ी मशक्कत के बाद मनोज को समझा-बुझाकर नीचे उतारा।
1685188287 ै
इस मामले में पुलिस ने बताया कि पिता की बात से मनोज नाराज हो गया था। इसी वजह से हाइटेंशन लाइन के टॉवर पर चढ़ गया था। उसे सकुशल नीचे उतार लिया गया है। मनोज जिस हाइटेंशन लाइन पर चढ़ा था, वह 33 हजार केवी की थी। मनोज इस टॉवर पर 70 फीट ऊपर चढ़ गया था। पुलिस ने उसे समझाया और उसके पिता ने भी उससे माफी मांगी, तब जाकर मनोज नीचे आने के लिए राजी हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।