2000 के नोटों का लगा शिरडी में पहाड़, दान पेटियों से निकल रही करोड़ों की गुलाबी करेंसी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

2000 के नोटों का लगा शिरडी में पहाड़, दान पेटियों से निकल रही करोड़ों की गुलाबी करेंसी

जब से भारतीय रिज़र्व बैंक की ओर से 2 के नोटों को बंद किया गया हैं तभी से

जब से भारत में 2 हज़ार के नोटों को बंद कर देने का ऐलान हुआ हैं तब से देश में इन नोटों को लेकर हाहाकार मचा हुआ हैं. हर कोई बस इन्हे चलाने की फिराक में हैं. रिजर्व बैंक के दो हजार रुपए के नोट को चलन से बाहर करने की घोषणा के बाद अब इन नोटों को बाजार में खपाने के लिए अलग-अलग तरीके के जुगाड़ लगाए जा रहे हैं. कोई बाजार में स्पेशल ऑफर के जरिए या फिर किसी अन्य तरीके से 2000 के नोट खपाने में जुटा हुआ है. ऐसे में मंदिरों के दान पात्र में भी दो हजार के नोटों की बारिश हो रही है. भगवान के चरणों में करोड़ों का चढ़ावा दो हजार रुपए के नोटों के रूप में भेंट किया जा रहा है.
इसकी एक बानगी महाराष्ट्र के जग प्रसिद्ध शिरडी साईंबाबा मंदिर में देखने को मिल रही है. मंदिर के खजाने में भी दो हजार रुपए के नोटों का ढेर लग गया है. यहां दान पेटियां खाली हुईं तो पता चला कि पिछले एक महीने में भक्तों ने दो हजार रुपए के कुल 12 हजार नोट चढ़ाए हैं. इन नोटों की कुल कीमत दो करोड़ 40 लाख रुपए बताई जा रही है.
1687502270 hd wallpaper sai baba shirdi sai baba
साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट के सीईओ पी. शिवाशंकर ने बताया कि हुंडी में दो हजार रुपए के चार हजार नोट प्राप्त हुए हैं. वहीं डोनेशन काउंटर पर दो हजार रुपए के आठ हजार नोट जमा हुए हैं. इस तरह करीब ढाई करोड़ रुपये मूल्य के 12 हजार नोट पिछले एक महीने में शिरडी में चढ़ावे में प्राप्त हुए हैं.
47 करोड़ रुपयों का दान
1687502303 1 2017051309283489
सीईओ ने बताया कि 25 अप्रैल से 15 जून के बीच करीब 26 लाख साईं भक्तों ने साईंबाबा के दरबार में हाजिरी लगाई. इनमें से 22 लाख भक्तों ने साईं प्रसादालय में भोजन ग्रहण किया. इस दौरान डोनेशन बॉक्स, हुंडी, चेक, डीडी और ऑनलाइन माध्यम से 47 करोड़ रुपए साईं संस्थान की तिजोरी में जमा हुए हैं. साथ ही दो किलो सोना और करीब 52 किलो चांदी भी जमा हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।