चौथी मंजिल से बच्‍चा नीचे गिर रहा था, मां ने इस तरह बचाई जान, वायरल वीडियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चौथी मंजिल से बच्‍चा नीचे गिर रहा था, मां ने इस तरह बचाई जान, वायरल वीडियो

अपने बच्चे की जान बचाने के लिए मां किसी भी हद तक जा सकती है। एक ऐसा ही

अपने बच्चे की जान बचाने के लिए मां किसी भी हद तक जा सकती है। एक ऐसा ही वाकया सामने आया है। सोशल मीडिया पर इन दिनों कए वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। 
1561728068 ूवउमद
इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे एक मां ने अपने बच्चे को चौथी मंजिल से गिरने से बचाया है। दरअसल चौथी मंजिल से बच्चा नीचे गिर रहा होता है और उसी दौरान मां ने पैर पकड़ कर अपने बच्चे को ऊपर खींच लिया। 

चौथी मंजिल से मां ने अपने बच्चे को इस तरह बचाया 

यह वीडियो कोलंबिया के मेडिलिन का है और बुधवार की रात काे यह घटना हुई थी। इस वीडियो में दिख रहा है कि लिफ्ट से बाहर मां और बच्चा आ रहे हैं। फोन पर मां जैसे ही बिजी हो जाती है वैसे ही उसका बच्चा रेलिंग की तरफ चल जाता है। हैरानी वाली बात तो यह है कि इस रेलिंग में ग्रिल भी नहीं लगी हुई थी। 

1561727414 screenshot 14
जैसे ही बच्चा रेलिंग के पास पहुंचता है उसका बैलेंस बिगड़ जाता है और वह गिरने लगता है। एक सेकेंड से कम समय में ही मां अपने बच्चे को पैरों से पकड़ कर गिरने से बचा लेती है। इतना ही नहीं महिला बच्चे को आराम से पकड़ने के बाद अपने फोन को भी सावधानी से जमीन पर रखती है। 
1561727347 viral news
वीडियो जैसे ही सेेशल मीडिया पर आया वैसे ही वायरल हो गया। कई लोग इसे वीडियो को देख और शेयर कर चुके हैं। कई लोग मां की ताकत की बात कर रहे हैं तो वहीं कई लोग बालकनी में किसी भी तरह से रेलिंग ना होने की वजह से कड़ी आलोचना कर रहे हैं।  

एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए यूट्यूब पर लिखा है, यह सिर्फ एक मां ही कर सकती है। इस बहादुर मां को मेरा सलाम। खबरों के अनुसार इस घटना के बाद रेलिंग पर बिल्डिंग के मैनेजमेंट ने बॉक्स रखवा दिया। बता दें कि बच्चे को इस घटना में किसी भी तरह की चोट या खरोंच नहीं आई है। 
1561727912 screenshot 15
इस घटना पर बात करते हुए बिल्डिंग के मैनेजर जुआन फ्रांको ने कहा, बच्चे को कुछ नहीं हुआ। उसे किसी तरह की कोई चोट भी नहीं लगी है। जिस तरह मां ने अपने बेटे को बचाया उसका श्रेय मां को ही मिलना चाहिए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।