माँ सालों तक बोलती रही झूठ, बेटी ने खुद पता कर लिया कौन-था उसका असली पिता, सच्चाई जान उड़े होश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

माँ सालों तक बोलती रही झूठ, बेटी ने खुद पता कर लिया कौन-था उसका असली पिता, सच्चाई जान उड़े होश

महिला अपनी बेटी को कहती रही कि उसका पालन-पोषण उसने और उसके सौतले पिता ने किया है। बेटी

रिश्ता कोई भी हो रिश्ते में किसी भी बात को छुपाना आने वाले समय के लिए काफी बुरा होता है। अब हाल ही में एक ऐसी ही खबर सामने आ रही है, इंग्लैंड से। एक माँ जो अपनी बेटी से उसके पिता के बारे में सालों से छुपा रही थी। अब बेटी बड़ी हुई, तो उसके मन के अंदर हर बार अपने पिता को लेकर सवाल आता कि उसका पिता कौन है? 
1690114200 who is a real father
जब भी इस बात को वो अपनी माँ से जानना चाह, तो उसकी माँ ने हमेशा कोई न कोई बहाना दिया पर उसको कोई भी सच बात नहीं बताई। रिपोर्ट के मुताबिक इस लड़की का नामा टिफनी है। जिससे उसकी माँ ने सालों-साल तक छुपाया था। उसकी माँ उसेहर बार कहती थी कि उसके पिता की कैंसर से मौत हो चुकी है। 
1690114208 untitled project (52)
महिला अपनी बेटी को कहती रही कि उसका पालन-पोषण उसने और उसके सौतले पिता ने किया है। बेटी ने हर बार ये जानना चाहा कि उसका पिता कौन है और होते तो उसके पिता और उसके बीच का रिश्ता कैसा होता। लगभग तीन दशक से उसको सच का पता नहीं था पर एक दिन ऐसा आया जिस दिन सब कुछ बदल गया। 
1690114216 untitled project (53)
टिफ़नी को साल में पता चला कि उसका असली पिता वो नहीं है जो उनकी माँ उसे सालों से बताते हुए आ रही है। वो किसी ऐसे इंसान के स्पर्म से इस दुनिया में आई है, जिसको वो जानती भी नहीं है। जब इसके बारे में बेटी ने अपने माँ से पूछा तो उसने कहा कि उसके पहले पिता यानी की मृत जो इस दुनिया में नहीं है उन्होंने कसम दिया था। 
1690114226 untitled project (54)
वैसे भी साल में ऐसे डॉक्टर की काफी कमी थो जो स्पर्म डोनेट या डोनेशन आदि। इस मामले के सामने आने के बाद हर किसी के लिए ये जानना काफी जरुरी हो जाता है कि रिश्ता कोई भी हो किसी भी बात को छुपाना नहीं चाहिए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।