माँ ने पहले पूरे चेहरे पर कराया टैटू, जब मेकअप किया तो डरने लगे खुद के बच्चे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

माँ ने पहले पूरे चेहरे पर कराया टैटू, जब मेकअप किया तो डरने लगे खुद के बच्चे

महिला को टैटू का इतना शौक चढ़ा की महिला ने अपने पुरे फेस पर ही टैटू बनवा लिया

समय से साथ सब बदल रहा है पहले किसी का टैटू बना हुआ देख लेते थे तो लोगों द्वारा उसका बहिस्कार कर दिया जाता था। लेकिन आजकल आप सभी को हर जगहों पर ऐसे लोग मिल जाएंगे जिनके किसी न किसी जगह पर टैटू बना होगा कुछ लोगों के ऊपर ये टैटू का ऐसा शौक चढ़ता है कि, वो कुछ भी करवाने को तैयार हो जाते है। हर लड़की को अपना चेहरा काफी खूबसूरत लगता है लेकिन क्या आपने ने सोचा है की एक महिला ने अपने पुरे फेस पर टैटू बनवा लिया। 
1676296788 melissa sloan 012
सोशल मेडिया पर आजकल एक ऐसी ही माँ काफी ज्यादा वायरल हो रही है जिसने अपने पुरे फेस पर टैटू बनवा रखा है। रिपोर्ट के मुताबिक महिला को टैटू का इतना शौक चढ़ा की महिला ने अपने पुरे फेस पर ही टैटू बनवा लिया लेकिन इस पुरे फेस टैटू से उसके बच्चें काफी डरे हुए है।
1676296885 melissa sloan 0089
जिसके लिए महिला ने अपने फेस पर अब मेकअप करने का तय किया है महिला के टैटू वाले फेस से उसके बच्चें काफी डर जाते थे। अपने बच्चो को आज तक महिला ने अपना असली चेहरा नहीं दिखाया है। 
1676296807 nintchdbpict000726417645
इस महिला का नाम मेलिसा है ये अमेरिका के वेल्स की रहने वाली है। इस मामले की वजह से मेलिसा को पब में भी जाना बैन कर दिया था। अब ये अपने घर में भी अब मेकअप का सहारा ले कर रहती है। उनका ये रूप कासी को भी पसंद नहीं आया उनके बच्चे भी अब उनको पहचानें से मना कर देते है एक बार उनका कुत्ता भी उनको काफी बार देखता है। 
1676296824 nintchdbpict000726417647
अपने टैटू की वजह से ये अब अपने फेस पर फाउंडेशन का यूज़ करती है लेकिन अब उनको ये जिंदगी भर करना होगा। मेरे पार्टनर ने दो बार देखा और कहा ‘नहीं, यह आपको शोभा नहीं देता. अपने टैटू वापस ले लो, यह अजीब लग रहा है. मेरे बच्चे फूट-फूट कर रोने लगे और यहां तक कि मेरे कुत्ते ने भी दो बार घूरा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।