आज के दौर में फेमस होने के लिए लोग सोशल मीडिया पर रील बनाकर शेयर करते रहते हैं ताकि एक दिन उनकी कोई वीडियो वायरल हो जाए। सोशल मीडिया स्टार बनने का क्रेज सिर्फ नौजवानों पर ही नहीं बल्कि हर उम्र के लोगों के सिर पर चढ़ा हुआ है। इंटरनेट पर आए दिन अतरंगी वीडियो देखने को मिल जाते हैं, इस बार एक मां-बेटी के डांस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है।
दरअसल, इंटरनेट पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें मां-बेटी की जोड़ी राजस्थानी गाने पर गजब का डांस करते नजर आ रहे हैं जिसे देख लोग इनकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। इस डांस वीडियो को लोग इतना पसंद कर रहे है कि इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर कर रहे हैं और इसी वजह से मां-बेटी का ये डांस वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की राजस्थानी गाने पर रील बना रही होती है, वो पहले अकेले ही डांस कर रही होती है लेकिन तभी पीछे उसकी मम्मी का आ जाती है और भी पीछे खड़े होकर डांस मूव्स करने लगती है। दोनों मां-बेटी एक जैसे ही डांस स्टेप करती है जिसे देखकर यूजर्स उनके डांस के खूबसूरत डांस के दीवाने हो गए हैं।
इस वीडियो को अबतक 60 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और लाखों लोगों ने वीडियो को देखा है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा इस वीडियो में नजर आ रही मां-बेटी का डांस इतना प्यारा है कि इसके बारे में लोग रिएक्शन देने से खुद को रोक ही नहीं पा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि बहुत ही प्यारा डांस है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि मां की एंट्री काफी अच्छी लगी।