India Haunted Village: इसे कहा जाता है भारत का 'भूतों का शहर' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

India Haunted Village: इसे कहा जाता है भारत का ‘भूतों का शहर’

India Haunted Village: इसे कहा जाता है भारत का ‘भूतों का शहर’

Kuldhara Haunted Village of Jaisalmer6

भूतिया किलों, घर या अस्पताल के बारे में तो आपने कई बार सुना होगा लेकिन आज हम आपको भारत के एक भूतिया शहर के बारे में बताने वाले है

Kuldhara Haunted Village of Jaisalmer9

बता दें कि भारत में भूतों का शहर राजस्थान के जैसलमेर जिले में स्थित कुलधरा गांव को कहा जाता है

Kuldhara Haunted Village of Jaisalmer4

इस गांव को लेकर कई कहानियां प्रचलित है, जिस कारण लोग यहां रात क्या दिन में भी जाने से डरते है

Kuldhara Haunted Village of Jaisalmer

दरअसल, कहा जाता है कि यहां एक रात में 800-1000 लोग गायब हो गए थे

Kuldhara Haunted Village of Jaisalmer5

रेगिस्तान के बीच कई किलोमीटर तक फैले इस गांव में सिर्फ सन्नाटा और डर है

Kuldhara Haunted Village of Jaisalmer10

लेकिन ये गांव हमेशा से खाली नहीं था। मान्यता है कि इस गांव को पालीवाल ब्राह्माणों ने बसाया था

Kuldhara Haunted Village of Jaisalmer1

5000 से ज्यादा लोग इस गांव में रहते थे और खेती-बाड़ी कर अपना जीवन भी चलाया करते थे

Kuldhara Haunted Village of Jaisalmer7

लेकिन ये गांव अब हॉन्टेड टूरिज्म स्पॉट बन चुका है

Kuldhara Haunted Village of Jaisalmer

अगर आप भी यहां घूमना चाहते हैं तो सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे के बीच में जा सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 + twenty =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।