Most Deadliest Karaoke Song: इस गाने को गुनगुनाने के बाद अब तक गई 12 लोगों की जान, जानिए क्या हैं इसके पीछे की वजह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Most Deadliest Karaoke Song: इस गाने को गुनगुनाने के बाद अब तक गई 12 लोगों की जान, जानिए क्या हैं इसके पीछे की वजह

फिलीपींस में, हर कोई एक को छोड़कर सभी गाने गा सकता है। कहा जाता है कि इस गाने

सभी के लाइफ में गाने बहुत खास होते हैं। वे लोगों को शांत करते हैं और उनके मन को हल्का करने में मदद करते हैं। आयोजनों और पार्टियों में, लोग अक्सर मंच पर लाइव गाते हैं, लेकिन फिलीपींस में, हर कोई एक को छोड़कर सभी गाने गा सकता है। कहा जाता है कि इस गाने के गुनगुनाने से मौत हो जाती है। 
1694161591 untitled project (59)
अब, जब कुछ कंपनियां सोशल मीडिया पर किसी और के गाने और वीडियो का उपयोग करते हैं, तो कॉपीराइट मुद्दे एक समस्या बन जाते हैं। लेकिन फिलीपींस (Philippines Song) में लाइव गाना गाने पर कॉपीराइट को लेकर बड़ा मुद्दा खड़ा हो जाता है और लोगों को जान से हाथ धोना पड़ता है।
क्या हैं फ्रैंक सिनात्रा के गाने माई वे का राज़?
एक रिपोर्ट के मुताबिक, अगर आप फिलीपींस में हैं या वहां जाने का कोई प्लान बना रहे हैं, तो आपको एक बात का बहुत ध्यान रखना होगा। यानी, जब आप यहां हों तो फ्रैंक सिनात्रा (Frank Sinatra My Way Song) का गाना “माई वे” (My Way killings Philippines) मत गुनगुनाएं। 
1694161602 untitled project (58)
अगर किसी ने इस गाने का लाइव परफॉरमेंस किया तो उसे मार दिया जाएगा। इस गाने के कारण अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे पहले आपको बता दें कि फ्रैंक सिनात्रा एक अमेरिकी गायक थे जिनका गाना “माई वे” अब तक लिखे गए सबसे प्रसिद्ध गानों में से एक माना जाता है।
गाना गाने से अपने आप को बचाते हैं लोग 
1694162115 untitled project (60)
फिलीपींस के निवासियों को माई वे सॉन्ग गाने से मना नहीं किया गया है, लेकिन कोई भी ऐसा नहीं करता है। इस गाने को 1998 से लोगों द्वारा गाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। कई कैरियोके बार्स ने भी इस गाने पर रोक लगा दी गई हैं। आपको बता दें कि 1998 के बाद से जो भी इस गाने को जाता हैं उसकी हत्या निश्चित हैं। गायक को गीत के तुरंत बाद मार दिया जाएगा या पीड़ित को गाते समय ही मार दिया जाता हैं। इसी वजह से यह गाना वहां पर कुछ ज्यादा ही फेमस हैं। 
क्या हैं हत्याओं के पीछे की वजह 
किसी को इस बात का अंदाज़ा नहीं है कि आखिर लोग इन हत्याओं को अंजाम क्यों देने लगे हैं। बहुत से लोग यह नहीं सोचते कि गाने के गाते ही तुरंत बाद हत्या होने का क्या कारण है। वास्तव में, देश में ऐसे बहुत से कराओके बार हैं जहां यह गाना बजाया और गाया भी जाता है। 
1694162178 untitled project (61)
स्थानीय लोगों के बीच शराब का सेवन और हथियारों की मौजूदगी आम बात है। नशा, संगीत या हथियार जैसे किसी अतिरिक्त कारक के बिना भी लोग हत्या करने के लिए प्रेरित होते हैं। एक रिपोर्ट है कि मिस्टर बुलेन नाम के एक पॉडकास्टर ने दावा किया कि गाने के बोल भी हिंसा भड़काते हैं। गाने के बोल बताते हैं कि एक आदमी होने का क्या मतलब है। इन बातों को सुनने मात्र से ही लोग हिंसात्मक कार्य करने के लिए उत्तेजित हो जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।