जब खाने –पीने की बात आती है तो आमतौर पर दिल्ली, पंजाब और गोवा का नाम सबसे ऊपर आता है। शायद आपसे भी कोई
पूछता होगा कि भारत में सबसे ज्यादा ड्रिंक लोग कहां करते हैं तो आप भी पहले जवाब
में शायद दिल्ली, गोवा या फिर पंजाब का नाम ले सकते हैं लेकिन आज की खबर में हम
आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने वाले हैं जो कि इन राज्यों को काफी पीछे छोड़
चुका है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि यह कैसा राज्य है जो कि सबसे ज्यादा शराब
कंजक्शन करता है। देश के कुछ राज्यों में शराबबंदी है लेकिन इस राज्य की शराब
कंजक्शन को सुनकर आप काफी हैरान हो जाएंगे। एक सर्वे के
मुताबिक शराब पीने वालों की की संख्या में सबसे ज्यादा पुरुष हैं और दूसरे नंबर पर
महिलाएं आती है जानकारी के मुताबिक भारत में मात्र 1% महिलाएं ही शराब का सेवन करती है जबकि यह पुरुषों में 29% तक बढ़ जाता है।
सबसे ज्यादा और सबसे ज्यादा
आश्चर्य आपको यह होगा कि जितने भी महिलाएं शराब कंजेक्शन करती है उनमें से अधिकतर
जनजातीय समुदाय से ताल्लुक रखती है। वहीं पुरुषों में भी लगभग 50% के करीब अन्य धर्म वाले लोग ही शराब पीते हैं
जो शायद कभी अपने जीवन में स्कूल नहीं गए होते हैं।
सर्वे के मुताबिक
भारतीय महिलाएं भी किसी से कम नहीं हैं यह भी पाया गया कि भारत में सबसे ज्यादा
शराब की खपत करने वाला राज्य अरुणाचल प्रदेश है जहां 15 साल से ऊपर की सभी महिलाएं की श्रेणी में 24% महिलाएं शराब का सेवन करती है।
दूसरे नंबर पर
देश का राज्य सिक्किम आता है जहां पर लगभग 16% शराब की खपत महिलाओं द्वारा होती है। अंत आपको बता दें कि
अरुणाचल प्रदेश देश में पहले स्थान पर आता है जहां 53% से अधिक लोग शराब का सेवन करते हैं और दूसरे नंबर पर
तेलंगाना राज्य आता है जहां पर 43% से अधिक अधिक
लोग शराब का सेवन करते हैं।