मोरपंख के ये 9 अचूक उपाए जो आज ही बदल देंगे आपका जीवन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मोरपंख के ये 9 अचूक उपाए जो आज ही बदल देंगे आपका जीवन

श्रीकृष्ण का प्रिय मोरपंख जितना ज्यादा देखने में खूबसूरत है उससे कई ज्यादा यह प्रभावशाली भी है। इसके

श्रीकृष्ण का प्रिय मोरपंख जितना ज्यादा देखने में खूबसूरत है उससे कई ज्यादा यह प्रभावशाली भी है। इसके बिना श्रीकृष्ण जी का पूजन अधूरा रह जाता है। वैसे मोरपंख घर में रखने से बुरी शक्तियों का नाश भी होता है।  तो आइए आपको बताते हैं मोरपंख से जुड़े कुछ अचूक टोटके…
1575278109 morpankh 1511427942 lb
1.ग्रहों का अशुभ प्रभाव
ग्रहों के अशुभ प्रभाव होने पर मोरपंख पर 21 बार ग्रह का मंत्र बोलकर इसे पानी का छींटें दें। इसके बाद इसे कहीं ऐसे स्थान पर रखें जहां से ये दिखाई न दे।
1575278137 images (17)
2.घर में बाधाएं आना
यदि आपके घर नेगिटिविटी है एंव तरक्की में बाधाएं आ रही हैं तो ऐसे में आप घर के मुख्य द्वार पर गणेश जी की प्रतिमा रख दें। इसके साथ ही दो मोरपंख भी रखें। यह उपाय करने से वास्तु दोष दूर होगा साथ ही तरक्की के नए रास्ते खुलेंगे। 
1575278216 home
3.राहु दोष से छुटकारा
यदि किसी इंसान की कुंडली में राहु दोष की शिकायत है तो ऐसे में व्यक्ति को एक ताबीज में मोरपंख बांधकर अपने दाहिने बाजू में पहन लेना चाहिए। इससे दोष तो खत्म होगा है साथ ही कार्यो में आ रही पेरशानियों का भी निवारण होगा। 
1575278294 images (18)
4.नजरदोष से मुक्त
यदि आपके घर में या आपको किसी की बुरी नजर लग जाती है तो आप अपने घर के मुख्य दरवाजे पर ऐसी जगह मोरपंख लगा दें जहां से लोगों की उस पर नजर पड़ सके। यह उपाय कर लेने से नजरदोष खत्म होगा और फिर आप कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा।
5.पढ़ाई में मन न लगना
यदि आपके बच्चे का पढ़ाई में मन नहीं लग रहा है तो आप उसकी किताबों में मोर पंख रख दें। इससे किताब खोलने पर बच्चे की एकाग्राशक्ति बढ़ेगी साथ ही बच्चे का पढ़ाई में मन लगेगा। 
1575278404 images (20)
6.दुश्मनों से छुटकारा
यदि आप दुश्मनों से दुखी हो गए हैं तो आप मोरपंख पर हनुमान जी के मस्तक का सिंदूर मंगलवार शनिवार उनका नाम लेकर लगाएं और सुबह के समय बिना मुंह धोए इसे बहते हुए पानी में बहा दें। 
1575278451 pic
7.करें मन की इच्छा पूरी
यदि कई सारी कोशिशें कर लेने के बाद भी आपको मनोवांछित फल नहीं मिल पा रहा है और आपके कामों में बार-बार अड़चने आ रही हैं तो आप राधा-कृष्ण के मंदिर में रोजाना एक मोरपंख जरूर चढाएं। ऐसा आपको करीब 40 दिनों तक हर शनिवार और रविवार के दिन करना होगा। बस फिर कुछ ही दिनों में आपकी सभी परेशानियां दूर होंगी। 
1575278498 images (21)
8.दंपत्ति के बीच अनबन
अगर पति-पत्नी के बीच ज्यादा तनाव रहता है उनमें आपस में बात नहीं होती तो उनके बेडरूम के पूर्व या दक्षिण-पूर्व दिशा में मोर पंख रख देना चाहिए। ये उपाय कर लेने से उनके संबंध जल्दी ही बेहतर हो सकेंगे। 
1575279015 images (22)
9.बच्चे का नजर से बचाव
नवजात शिशु को बहुत जल्दी-जल्दी नजर लग जाती है। यदि आप अपने बच्चे का नजर से बचाव करना चाहते हैं तो ऐसे में आप एक चांदी के ताबीज में मोर पंख भरकर बच्चे के सिरहाने के पास में रख दें। ऐसा करने से बच्चे का नजर लगने से बचाव होगा साथ ही वह डरेगा नहीं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।