अगर आप भी हैं मूंगफली खाने के तगड़े शौकीन तो हो जाइए सावधान नहीं तो होंगी ये परेशानियां - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अगर आप भी हैं मूंगफली खाने के तगड़े शौकीन तो हो जाइए सावधान नहीं तो होंगी ये परेशानियां

वैसे तो मूंगफली खाना सेहत के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है। क्योंकि मूंगफली प्रोटीन से भरपूर होती

वैसे तो मूंगफली  खाना सेहत के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है। क्योंकि मूंगफली प्रोटीन से भरपूर होती है इसमें विटामिन ए,बी,सी और 26 तरह के मिनरल्स पाए जाते हैं। जिसमें कैल्शियम और आयरन मुख्य रूप से हैं। बता दें कि करीब 100 ग्राम मूंगफली में 567 किलो कैलोरी पाई जाती है। 
1576666462 peanuts 2 5cff8ed34d21e
मगर आप ज्यादा मात्रा में मूंगफली का सेवन करते हैं तो यह आपके सेहत के लिए काफी ज्यादा नुकसानदायक साबित हो सकती है। यदि आप अब इस बात को सोच रहे हैं कि फायदेमंद मूंगफली को खाने से आपको भला नुकसान कैसे हो सकता है तो चालिए आपको बताते हैं। 
1576666471 peanut1
सर्दियों के दिनों में लगभग सभी को भूनी हुई मूंगफली  खाना पसंद होता है। थोड़ी सी मूंगफली को रोज खाना तो सेहत के अच्छा होता है,लेकिन यदि आप बहुत ज्यादा मात्रा में मूंगफली का सेवन करते हैं तो इससे आपके लीवर में परेशानी हो सकती है। क्योंकि मूंगफली बॉडी में अफलेटोक्सिन की मात्रा को बढ़ा देती है जो  बहुत हानिकारक पदार्थ होता है। इससे लीवर में बीमारियां पैदा होने का डर रहता है। 
1576666478 23 01 2018 peanuts pics
मूंगफली पचने में मुश्किल
वैसे आपको बहुत बार मूंगफली खाने के बाद पेट में बहुत भारी-भारी महसूस होता होगा। क्योंकि मूंगफली में पाए जाने वाली लेक्टिन की मात्रा बहुत अधिक होती है। जिसे पचा पाना कठिन होता है साथ ही यह खून में शुगर के साथ मिलकर इफ्लेमेशन पैदा कर देता है। जिससे शरीर में दर्द और सूजन बढ़ जाती है। इसलिए किसी भी आर्थराइटिस के पेशेंट को मूंगफली खाने को मना किया जाता है। 
1576666485 66330000
करता है ओमेगा-3 फैटी एसिड का खत्मा

1576666517 mmmmmm
मूंगफली में ओमेगा-6 फैटी एसिड पाया जाता है जो बॉडी के लिए काफी लाभदायक होता है। लेकिन ओमेगा-6 फैटी एसिड की ज्यादा मात्रा शरीर में ओमेगा-3 फैटी एसिड को कम कर देती है और दिल की बीमारियों से शरीर की देखभाल करता है। इन्हीं सभी कारणों की वजह से ज्यादा मूंगफली का सेवन करने से परहेज करना चाहिए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।