देखें वीडियो चेन्नई की सड़कों पर चलती बस में मौत का स्टंट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

देखें वीडियो चेन्नई की सड़कों पर चलती बस में मौत का स्टंट

बीते सोमवार के दिन चेन्नई की सड़क पर एक बेहद अजीबो-गरीब नजारा देखने को मिला। यहां पर सड़क

बीते सोमवार के दिन चेन्नई की सड़क पर एक बेहद अजीबो-गरीब नजारा देखने को मिला। यहां पर सड़क पर चलती हुई बस में कई सारे छात्र चढ़ गए। जिसमें कुछ तो बस की खिड़कियों पर लटके हुए थे तो कई सारे बस की छत्त पर चढ़े हुए थे। बीच सड़क पर ये नजारा देख सड़क पर चल रहे सभी लोग चौंक गए। इतना ही नहीं लोगों के बीच काफी अफरातफरी मच गई। 
वहीं इन स्टूडेंटस का हुडदंग वाला एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में कॉलेज के 24 बच्चों को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि बस-डे सेलिब्रेशन के वक्त छात्रों ने बसों पर इस तरह की सवारी करी है। इसके अलावा रोयापेट्टा के न्यू कॉलेज के स्टूडेंटस के एक ग्रुप को हिरासत में ले लिया है,लेकिन इन्हें अब कड़ी चेतावनी देने के बाद छोड़ दिया गया है। 
1561023428 0nijojqc8aacacrb
सूत्रों की मानें तो चेन्नई में सोमवार के दिन गर्मी की छुट्टी  के बाद कॉलेज खुले थे। 17 जून की सुबह MTC बस ( रूट नंबर47-A) पर  कॉलेज में जाने वाले पचयप्पा कॉलेज के स्टूडेंट ने हल्ला-गुल्ला करना शुरू कर दिया। वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि बस में सवार होकर जा रहे कॉलेज के ये छात्र कॉलेज के नाम के नारे लगाते और डांस करते हुए यात्रा कर रहे थे। तभी अचानक से बस वाले ने ब्रेक लगा दी।


बस का ब्रेक लगते ही करीब 20 से ज्यादा स्टूडेंट नीचे गिर गए। छात्रों से बस पहले ही भर चुकी थी। कंडेक्टर और ड्राइवर के मना करने के बावजूद कई सारे छात्र बस की छत पर चढ़ गए और पूरे रास्ते में कॉलेज के नाम के नारे लगाते और डांस करते हुए गए। इतना ही नहीं बस के उपर बैठै छात्रों के कुछ दोस्त बाइक से आगे चल रहे थे।

 वहीं अयनावरम के पास एकदम से बस के आगे बाइक पर चल रहे एक छात्र ने ब्रेक लगा दिया। इसको देखकर बस ड्रावर को भी मजबूरी में ब्रेक लगाना पड़ा जिसके बाद छत पर सवार करीब 20 छात्र संतुलन खोकर धड़ाम से नीचे गिर गए। बता दें कि तमिलनाडु में कई अन्य जगहों से भी इसी प्रकार की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। अब मद्रास हाईकोर्ट ने बस-डे सेलिब्रेशन पर प्रतिंध लगा दिया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।