2 करोड़ से भी ज़्यादा लोग देख चुके हैं वीडियो, अंडे से निकला गिरगिट का बच्चा और बस बाहर आते ही बदल दिया रंग! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

2 करोड़ से भी ज़्यादा लोग देख चुके हैं वीडियो, अंडे से निकला गिरगिट का बच्चा और बस बाहर आते ही बदल दिया रंग!

हम आये दिन सोशल मीडिया पर कई अजीबो-गरीब वीडियो देखते रहते हैं लेकिन हाल ही में एक वीडियो

आपने आज से पहले कई बार एक कहावत तो सुनी ही होगी न ‘गिरगिट जैसे रंग बदल लिया’ अगर आप भी इस कथ्य पर विशवास रखते हैं कि गिरगिट जन्म के बाद रंग बदलने की कला सीखते हैं तो आप गलत हैं. दरअसल, गिरगिट में जन्म के तुरंत बाद ही रंग बदलने की कला आ जाती है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक शख्स ने अपने हाथ पर ही अंडे से गिरगिट के बाहर आने के पल को रिकॉर्ड किया. लेकिन उसने सोचा नहीं था कि वो एक अनोखा मोमेंट ही कैद कर लेगा.
1687934742 39579b7f00000578 3835458 image m 35 1476335779904
वायरल होते इस वीडियो में गिरगिट अंडे से बाहर आता नजर आया. शख्स के एक हाथ में कैमरा था और दूसरे में अंडा. देखते ही देखते अंडे से बच्चा बाहर आने लगा. हरे रंग का ये गिरगिट दिखने में बेहद क्यूट था. लेकिन शख्स ने सोचा नहीं था कि वो इसके साथ ही एक और मोमेंट कैद कर लेगा. जन्म के तुरंत बाद ही बच्चे ने जब अपना रंग बदला तो शख्स भी हैरान रह गया. उसने शख्स की हथेली पर ही अपना कलर चेंज कर लिया.
1687934749 39579b8300000578 3835458 image m 37 1476335797980
रेंगते हुए बदला रंग देखिये वीडियो 
1687934758 39579b7700000578 3835458 image a 41 1476335830495
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर किया गया. कैप्शन में वीडियो की जानकारी दी गई. इसमें लिखा गया कि जन्म के तुरंत बाद ही कैसे बच्चे ने रंग बदल दिया? वीडियो की शुरुआत में शख्स की हथेली पर एक अंडा नजर आया. शख्स उससे बाहर आते बच्चे को रिकॉर्ड कर रहा था. हलके हरे रंग का ये बच्चा दिखने में बेहद क्यूट था. अंडे से बाहर आते ही वो रेंगने लगा. लेकिन थोड़ी ही देर बाद बच्चे ने हथेली पर ही अपना रंग बदल दिया.
लोगों को लगा क्यूट
1687934767 39579b7b00000578 3835458 image m 40 1476335821691
सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर We, the humane नाम के पेज पर इस वीडियो को शेयर किया गया. इसे अभी तक 22 मिलियन लोगों ने देखा है. साथ ही इसपर लाखों लोगों ने कमेंट भी किया. कई लोगों ने इस बच्चे की क्यूटनेस पर कमेंट किया. वहीं एक शख्स ने लिखा कि उसकी प्रेमिका तो इससे भी जल्दी रंग बदलती है. लोग हैरान हैं कि प्रकृति ने कैसे ऐसे अनोखे तरीके जानवरों को सेल्फ डिफेन्स के लिए सिखाए हैं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।