आपने आज से पहले कई बार एक कहावत तो सुनी ही होगी न ‘गिरगिट जैसे रंग बदल लिया’ अगर आप भी इस कथ्य पर विशवास रखते हैं कि गिरगिट जन्म के बाद रंग बदलने की कला सीखते हैं तो आप गलत हैं. दरअसल, गिरगिट में जन्म के तुरंत बाद ही रंग बदलने की कला आ जाती है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक शख्स ने अपने हाथ पर ही अंडे से गिरगिट के बाहर आने के पल को रिकॉर्ड किया. लेकिन उसने सोचा नहीं था कि वो एक अनोखा मोमेंट ही कैद कर लेगा.
वायरल होते इस वीडियो में गिरगिट अंडे से बाहर आता नजर आया. शख्स के एक हाथ में कैमरा था और दूसरे में अंडा. देखते ही देखते अंडे से बच्चा बाहर आने लगा. हरे रंग का ये गिरगिट दिखने में बेहद क्यूट था. लेकिन शख्स ने सोचा नहीं था कि वो इसके साथ ही एक और मोमेंट कैद कर लेगा. जन्म के तुरंत बाद ही बच्चे ने जब अपना रंग बदला तो शख्स भी हैरान रह गया. उसने शख्स की हथेली पर ही अपना कलर चेंज कर लिया.
रेंगते हुए बदला रंग देखिये वीडियो
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर किया गया. कैप्शन में वीडियो की जानकारी दी गई. इसमें लिखा गया कि जन्म के तुरंत बाद ही कैसे बच्चे ने रंग बदल दिया? वीडियो की शुरुआत में शख्स की हथेली पर एक अंडा नजर आया. शख्स उससे बाहर आते बच्चे को रिकॉर्ड कर रहा था. हलके हरे रंग का ये बच्चा दिखने में बेहद क्यूट था. अंडे से बाहर आते ही वो रेंगने लगा. लेकिन थोड़ी ही देर बाद बच्चे ने हथेली पर ही अपना रंग बदल दिया.
लोगों को लगा क्यूट
सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर We, the humane नाम के पेज पर इस वीडियो को शेयर किया गया. इसे अभी तक 22 मिलियन लोगों ने देखा है. साथ ही इसपर लाखों लोगों ने कमेंट भी किया. कई लोगों ने इस बच्चे की क्यूटनेस पर कमेंट किया. वहीं एक शख्स ने लिखा कि उसकी प्रेमिका तो इससे भी जल्दी रंग बदलती है. लोग हैरान हैं कि प्रकृति ने कैसे ऐसे अनोखे तरीके जानवरों को सेल्फ डिफेन्स के लिए सिखाए हैं?