पड़ोसी दुकान पर आते थे ज्यादा ग्राहक, तो खाने में मिला दिया जहर, अब हो गया बेड़ा गर्क - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पड़ोसी दुकान पर आते थे ज्यादा ग्राहक, तो खाने में मिला दिया जहर, अब हो गया बेड़ा गर्क

एक दिन पड़ोसी दूकान से एक ग्राहक रोल्ड मीट खरीद कर जाता है, लेकिन उसने बताया कि उस

जलन एक ऐसा शब्द होता है, जो किसी को भी बर्बाद कर देता है। अब इसका ताजा मामला अपने पड़ोसी देश चीन से सामने आ रहा है। जहां के दुकानदार पड़ोसी ने अपने पड़ोसी दुकान वाले के खाना में इस कारण जहर मिलाड़िया क्योंकि उसके दुकान पर ज्यादा लोग आते थे। 
1691752214 https 3a 2f 2fd1e00ek4ebabms.cloudfront.net 2fproduction 2f10b0cd39 4f2c 4a82 97ab 42b121fb0da1
उस दुकान का खाना खाने के बाद कुछ लोग बीमार भी हो गए है। इस मामले को जानने के बाद सब कोई हैरान है और इस बात की सोच में पड़ा है कि कोई आदमी ऐसा कैसे कर सकता है। चलिए तो जानते है, पूरी खबर
खाने में मिलाया जहर 
मामला चीन के झेजियांग प्रांत का है जहां के मार्केट में दोनों दुकानें आस-पास थी। बताया गया मामला ने जब पकड़ा तूल तो उस समय दूकान के मालिक ने अपने बचाव में काफी कुछ कहा, लेकिन जांच में उसके सरे झूठ सामने आ गए। 
1691752231 untitled project (14)
पड़ोसी दुकान का मालिक अपने पड़ोसी दुकान से तब परेशान हो जाता है, जब महिला उस शॉप को हैंडल कर रही होती है और उसके शॉप पर दिन प्रति दिन लोगों को संख्या बढ़ती ही जा रही थी। 
रोल्ड मीट से बिगड़ी हालत 
रिपोर्ट के अनुसार एक दिन पड़ोसी दूकान से एक ग्राहक रोल्ड मीट खरीद कर जाता है, लेकिन उसने बताया कि उस मीट खाने से उसकी तबियत बिगड़ जाती है और उसे मेडिकल हेल्प की जरुरत पड़ने लगती है। 
1691752247 gettyimages 1203053955
साथ ही उस दिन उस शॉप से रोल्ड मीट ले गए सभी लोगो के साथ ये समस्या सामने आती है। कुछ लोग इस को खाने के बाद चक्कर और बेहोश की भी शिकायत करने लगे। 
आपको बता दे चीन से पहले भी इस तरह के मामले सामने आते रहे है। इससे पहले के एक केस में एक शख्स ने अपने पड़ोसी के दुकान में चूहा मिला देता है। जिसको खाने के बाद काफी सारे लोगों की तबियत खराब हो जाती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।