जलन एक ऐसा शब्द होता है, जो किसी को भी बर्बाद कर देता है। अब इसका ताजा मामला अपने पड़ोसी देश चीन से सामने आ रहा है। जहां के दुकानदार पड़ोसी ने अपने पड़ोसी दुकान वाले के खाना में इस कारण जहर मिलाड़िया क्योंकि उसके दुकान पर ज्यादा लोग आते थे।
उस दुकान का खाना खाने के बाद कुछ लोग बीमार भी हो गए है। इस मामले को जानने के बाद सब कोई हैरान है और इस बात की सोच में पड़ा है कि कोई आदमी ऐसा कैसे कर सकता है। चलिए तो जानते है, पूरी खबर
खाने में मिलाया जहर
मामला चीन के झेजियांग प्रांत का है जहां के मार्केट में दोनों दुकानें आस-पास थी। बताया गया मामला ने जब पकड़ा तूल तो उस समय दूकान के मालिक ने अपने बचाव में काफी कुछ कहा, लेकिन जांच में उसके सरे झूठ सामने आ गए।
पड़ोसी दुकान का मालिक अपने पड़ोसी दुकान से तब परेशान हो जाता है, जब महिला उस शॉप को हैंडल कर रही होती है और उसके शॉप पर दिन प्रति दिन लोगों को संख्या बढ़ती ही जा रही थी।
रोल्ड मीट से बिगड़ी हालत
रिपोर्ट के अनुसार एक दिन पड़ोसी दूकान से एक ग्राहक रोल्ड मीट खरीद कर जाता है, लेकिन उसने बताया कि उस मीट खाने से उसकी तबियत बिगड़ जाती है और उसे मेडिकल हेल्प की जरुरत पड़ने लगती है।
साथ ही उस दिन उस शॉप से रोल्ड मीट ले गए सभी लोगो के साथ ये समस्या सामने आती है। कुछ लोग इस को खाने के बाद चक्कर और बेहोश की भी शिकायत करने लगे।
आपको बता दे चीन से पहले भी इस तरह के मामले सामने आते रहे है। इससे पहले के एक केस में एक शख्स ने अपने पड़ोसी के दुकान में चूहा मिला देता है। जिसको खाने के बाद काफी सारे लोगों की तबियत खराब हो जाती है।