मासिक शिवरात्रि: धन की कमी को दूर करने के लिए 12 बजे बोले ये तीन शब्द - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मासिक शिवरात्रि: धन की कमी को दूर करने के लिए 12 बजे बोले ये तीन शब्द

शिवरात्रि शिव और शक्ति के मिलन का दिन है, इस दिन भोलेनाथ की पूजा करने वालों पर महाकाल

शिवरात्रि शिव और शक्ति के मिलन का दिन है, इस दिन भोलेनाथ की पूजा करने वालों पर महाकाल की कृपा बरसती है। जानते हैं इस साल अधिकमास की मासिक शिवरात्रि व्रत की शुभ तिथि, मुहूर्त।
1694249483 ma
शिव भक्तों के लिए मासिक शिवरात्रि  का बहुत महत्व है। हर माह में कृष्ण पक्ष की चर्तुदशी तिथि को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है। पूरे वर्ष में 12 मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है। माना जाता है कि इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की आराधना से भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और जीवन में सुख और समृद्धि की वृद्धि होती है।
1694249504 ma2
मासिक शिवरात्रि की पूजा विधिः 
मासिक शिवरात्रि के दिन सूर्य के उदय होने के पहले उठकर व्रत का संकल्प लेना चाहिए। स्नान के बाद चौकी पर भगवान शिव और माता पार्वती का चित्र स्थापित कर जल, दूध, गंगाजल, शक्कर शुद्ध घी, दही और शहद अर्पित करना चाहिए। शिव भगवान को प्रिय बेलपत्र, धतुरा और भांग चढ़ाना चाहिए।धूप दीप से भगवान शिव और माता पार्वती की आरती करनी चाहिए और शिव मंत्र का जाप करना चाहिए।
1694249521 ma3
मासिक शिवरात्रि शुभ मुहूर्त
भाद्रपद माह की चतुर्दशी 13 सितंबर को देर रात 02 बजकर 21 मिनट से शुरू होकर अगले दिन 14 सितंबर को ब्रह्म बेला में 04 बजकर 48 मिनट पर समाप्त होगी। साधक 13 सितंबर को व्रत रखकर भगवान शिव की पूजा आराधना कर सकते हैं। धार्मिक मत है कि मासिक शिवरात्रि का व्रत करने से विवाहित महिलाओं को सुख सौभाग्य और संतान की प्राप्ति होती है।
1694249681 ma5
शिवरात्रि उपाय 
अधिकमास की मासिक शिवरात्रि के दिन रात्रि में 12 बजे के बाद एक धतूरा शिवलिंग पर चढ़ा दें। श्री शिवाय नमस्तुभ्यं मंत्र 108 बार जपें और फिर अगले दिन ये धतूरा अपने तिजोरी या धन स्थान पर रख दें। ये उपाय धनदायक है।धन-संपत्ति और सुख-समृद्धि में वृद्धि के लिए ये बहुत कारगर माना जाता है।
1694249569 ma4
साधक मनोवांधित फल की प्राप्ति हेतु व्रत रख सकते हैं। व्रत के दौरान दिन में एक फल और एक बार मीठा जल ग्रहण कर सकते हैं। संध्याकाल में आरती कर फलाहार करें। साधक संध्याकाल में भजन कीर्तन कर सकते हैं। अगले दिन पूजा पाठ कर व्रत खोलें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।