बंदर के अंतिम संस्कार में पहुंचे सैकड़ों बंदर, दूर से देखते रहे साथी का दफ़न - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बंदर के अंतिम संस्कार में पहुंचे सैकड़ों बंदर, दूर से देखते रहे साथी का दफ़न

Monkey Viral News: बंदर भी कितने संवेदनशील होते है ये छत्तीसगढ़ के कोटा से सामने आई वीडियो से पता चलता है। जहां मृत बंदर को दफनाया जा रहा था तो वहां उस बंदर के साथी दोस्तों का पूरा झुंड़ उसे अलविदा कहने आया था।

N7EJ35WLDVB4VIKVLLTJ3ZMEKA scaled

दरअसल, ये पूरा मामला बिलासपुर के कोटा थाना क्षेत्र का है, जहां हिंदू संगठनों को सूचना मिली थी कि बंगला चौक के पास न्यू जया इंटरप्राइजेज के सामने हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से एक बंदर की मौत हो गई थी।

1200 675 20096144 thumbnail 16x9 samp

इसके बाद सूचना पाकर मौक पर पहुंचे संगठन के सदस्यों ने शव को उठाया और उसे दफनाने के लिए ले गए। लेकिन जब उन्होंने बंदर को दफनाने की प्रक्रिया शुरु की तो वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए। क्योंकि उन्होंने देखा की बंदर को विदा करने के लिए हजारों की तादाद में वानरों का झुंड इकट्ठा हुआ है।

104413693

Monkey Viral News: एक रिपोर्ट के मुताबिक, वहां मौजूद लोगों ने बताया कि अंतिम संस्कार की पूरी प्रक्रिया होने के बाद ही बंदर वहां से गए। बंदरों के चेहरों पर अपने साथी से बिछड़ने का गम साफ दिखाई दे रहा था।बंदरों ने न कोई मस्ती की और न ही कोई शोर- शराबा नहीं किया।

Monkeys

पहला भी हुआ ऐसा वीडियो वायरल

बता दें, इससे कुछ समय पहले उत्तर प्रदेश के अमरोहा से एक वीडियो सामने आया था। जहां रामकुंवर सिंह नामक व्यक्ति की अर्थी से एक बंदर लिपट-लिपट कर रोया था। दरअसल, रामकुंवर के पास लगभग दो महीने से एक बंदर बैठ जाता था। जिसे रामकुंवर सिंह खाने के लिए रोटी दे देते थे। बंदर का उनके पास प्रतिदिन का आना हो गया।

Dave image templates 2023 10 13T190320.148

वह उनके पास आकर बैठता और खाना खाने के बाद भी काफी देर तक उनके साथ खेलता रहता था।लेकिन जब एक दिन रामकुंवार का निधन हो गया तो वह बंदर भी काफी मायूस हो गया और उनकी अर्थी से लिपट कर रोया।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।