बच्ची को किडनैप करने बाइक चलाकर आया बंदर! वीडियो देख हिल जाएगा दिमाग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बच्ची को किडनैप करने बाइक चलाकर आया बंदर! वीडियो देख हिल जाएगा दिमाग

इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक बंदर बच्चों वाली छोटी बाइक चलाकर आता है और

जंगली जानवरों के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते रहते हैं। जानवरों में एकलौता बंदर ही ऐसा जानवर है जो इंसानों की तरह हरकतें करता है। आपने ऐसे बहुत सारे वीडियो भी देखें होंगे जिसमें बंदर अपनी अजीबोगरीब हरकतों से लोगों को खूब हंसाता है लेकिन इस बार बंदर का जो वीडियो देखने को मिला है उसे देखकर आप शॉक्ड हो जाएंगे।
1687591094 untitled project
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें बंदर की हरकत को देखकर आपको लगेगा कि किसी ने उसे ऐसा करने के लिए ट्रेंड करके भेजा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बंदर बच्चों वाली छोटी बाइक चलाकर आता है और अचानक बच्ची को उठाकर भागने लगता है। बंदर बिल्कुल किसी बच्चा चोर की तरह बच्ची को उठाकर भागता दिखाई दे रहा है।

वीडियो में साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि एक बंदर दूर से स्पीड में छोटी बाइक पर सवार होकर एक गली में आता है। तभी स्ट्रीट में जहां कुछ बच्चे बैठे होते हैं वहां से एक छोटी बच्ची को उठाकर बंदर खींचता है, जिससे बच्ची नीचे सड़क पर गिर जाती है और फिर बंदर बच्ची को घसीटकर भागने लगता है। कुछ दूर तक वो बंदर उस बच्ची को ऐसे ही घसीटकर ले जाता है।

1687591379 screenshot 1
1687591386 screenshot 2
1687591391 screenshot 3
1687591395 screenshot 4
1687591402 screenshot 5
1687591413 screenshot 6
1687591418 screenshot 7
हालांकि थोड़ी दूर जाने के बाद एक आदमी वहां आ जाता है वो उस बदंर को रोकने लगता है, जिसके बाद डर से बंदर उस बच्ची को छोड़कर भाग जाता है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग इस वीडियो कई तरह के कॉमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने सवाल करते हुए लिखा कि क्या बंदर स्कूटर पर सवार था? एक अन्य यूजर ने लिखा, तो एक बंदर एक छोटे बच्चे का अपहरण करने के लिए बाइक चलाता है, क्या किसी और को लगता है कि यह अब तक की सबसे अजीब बात है? 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।