जंगली जानवरों के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते रहते हैं। जानवरों में एकलौता बंदर ही ऐसा जानवर है जो इंसानों की तरह हरकतें करता है। आपने ऐसे बहुत सारे वीडियो भी देखें होंगे जिसमें बंदर अपनी अजीबोगरीब हरकतों से लोगों को खूब हंसाता है लेकिन इस बार बंदर का जो वीडियो देखने को मिला है उसे देखकर आप शॉक्ड हो जाएंगे।
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें बंदर की हरकत को देखकर आपको लगेगा कि किसी ने उसे ऐसा करने के लिए ट्रेंड करके भेजा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बंदर बच्चों वाली छोटी बाइक चलाकर आता है और अचानक बच्ची को उठाकर भागने लगता है। बंदर बिल्कुल किसी बच्चा चोर की तरह बच्ची को उठाकर भागता दिखाई दे रहा है।
Monkey who ran into the street on a bicycle and kidnapped a child pic.twitter.com/Yxbs9Wic23
— Enezator (@Enezator) June 20, 2023
वीडियो में साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि एक बंदर दूर से स्पीड में छोटी बाइक पर सवार होकर एक गली में आता है। तभी स्ट्रीट में जहां कुछ बच्चे बैठे होते हैं वहां से एक छोटी बच्ची को उठाकर बंदर खींचता है, जिससे बच्ची नीचे सड़क पर गिर जाती है और फिर बंदर बच्ची को घसीटकर भागने लगता है। कुछ दूर तक वो बंदर उस बच्ची को ऐसे ही घसीटकर ले जाता है।
हालांकि थोड़ी दूर जाने के बाद एक आदमी वहां आ जाता है वो उस बदंर को रोकने लगता है, जिसके बाद डर से बंदर उस बच्ची को छोड़कर भाग जाता है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग इस वीडियो कई तरह के कॉमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने सवाल करते हुए लिखा कि क्या बंदर स्कूटर पर सवार था? एक अन्य यूजर ने लिखा, तो एक बंदर एक छोटे बच्चे का अपहरण करने के लिए बाइक चलाता है, क्या किसी और को लगता है कि यह अब तक की सबसे अजीब बात है?