सांप जहरीले होते है इसलिए हर कोई उनसे दूरी बनाकर ही रखता है। किंग कोबरा को सांपों का राजा कहा जाता है और जब बात इनकी होती है तो गलती से भी कोई इनका रास्ता काटने की गलती नहीं करता है। ये इतने खतरनाक होते हैं कि इनसे कई जीव-जंतु दूरी बनाते नजर आते हैं। यहा तक कि कोबरा को देखकर इंसानों के भी हाथ पांव फूलने लग जाते हैं।
वहीं, जानवरों में बंदर सबसे शैतान होते है और ये बिल्कुल भी शांत बैठना पसंद नहीं करते हैं। बंदर जहां भी होते है, वहीं किसी ना किसी को परेशान करना शुरू कर देते हैं। बंदरों को अक्सर ही आपने अजीबों-गरीब कारस्तानी करते देखा होगा। बंदर का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें एक बंदर सांपों के राजा किंग कोबरा से पंगा लेते दिखाई दे रहा है।
अब आप खुद ही सोचिए, जो किंग कोबरा एक बार में ही इतना जहर उगल देता है, जिससे एक साथ 20 लोगों की मौत आराम से हो सकती है। उससे बंदर जानबूझकर पंगा लेने की कोशिश कर रहा है, वीडियो में आप देख सकते है कि कैसे एक बंदर सांप के इर्द-गिर्द घूमकर उसे छेड़ता नजर आ रहा है। बंदर अपनी जान की फिक्र किए बिना ही किंग कोबरा को उकसा रहा है।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि बंदर अपनी मस्ती में मग्न है, वो बार-बार कोबरा की पूछ पकड़ उसे खींचता और छेड़ता नजर आ रहा है। बंदर की हरकतों की देखकर कोबरा भी फन फैलाए खड़ा है। एक बार तो उसने गुस्से में आकर बंदर को डसने की भी कोशिश की। हालांकि बंदर उसके वार से बच निकला और वापस उसकी पूछ पकड़कर खींचने लगता है।
इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर लोगों की हैरानी का कोई ठिकाना नहीं है। बंदर की हिम्मत को देखकर लोग दंग रह गए हैं। ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और ज्यादा से ज्यादा लोग इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं। वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे है और ज्यादातर लोग तो बंदर की इस हरकत को देखकर फनी कॉमेंट कर रहे हैं।