Viral Video: सोशल मीडिया पर कब कौन सा वीडियो वायरल हो जाए, यह कह पाना बहुत मुश्किल है। हर दिन लोग अलग-अलग वीडियो पोस्ट करते हैं, और इनमें से कुछ ऐसे वीडियो होते हैं जो काफी अनोखे होते हैं और इसी वजह से तेजी से वायरल हो जाते हैं। नाच, गाना और अजीबोगरीब रेसिपी से लेकर जुगाड़, स्टंट, टैलेंट, और हादसे तक सोशल मीडिया पर अक्सर सब कुछ देखने को मिल जाता है। लेकिन इस समय एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो इन सभी से काफी अलग है। इसे देख आप भी हैरत में पड़ जाएंगे। दरअसल इस बार जो वीडियो वायरल हो रही है उसके बारे में किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा।
बंदर ने आसमान में उड़ाई पतंग
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक घर की छत पर बंदर बैठा हुआ है। ऊपर आसमान में कुछ पतंगे भी उड़ती नजर आ रही हैं। बंदर के हाथ में पतंग का मांझा साफ देखा जा सकता है। बंदर मांझे को धीरे-धीरे करके अपनी ओर खींचता है (Monkey Flying Kite) और पतंग नीचे आ जाती है। इसके बाद वो पतंग को अपने हाथ में ले लेता है। वीडियो के कैप्शन में बताया गया कि ये वीडियो उत्तर प्रदेश के बनारस (वाराणसी) की है, जिसमें एक बंदर को पतंग उड़ाते देखा गया है। सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल हो रही है।
लोगों के रिएक्शन्स
ये बनारस है गुरु
यहा पर बंदर भी पतंग उड़ाते है 🪁🐒 pic.twitter.com/73aILj5KRO— ज़िन्दगी गुलज़ार है ! (@Gulzar_sahab) January 6, 2025
Source: @Gulzar_sahab (x)
वायरल वीडियो को @Gulzar_sahab नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “ये बनारस है गुरु, यहां पर बंदर भी पतंग उड़ाते हैं।” खबर लिखे जाने तक (Monkey Flying Kite) वीडियो को 85 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है। वीडियो देखकर लोगों ने मजेदार कमेंट्स भी किए हैं। एक यूजर ने लिखा- “ये बनारस है गुरु, यहां पर बंदर भी पतंग उड़ाते हैं।” दूसरे ने लिखा- “गजब भाई।” वहीं कई सारे यूजर्स हंसने वाली इमोजी भी शेयर किए।