Monkey Dance On Hare Ram Hare Krishna Bhajan : 'राम' नाम की धुन सुन मग्न हुआ बंदर, महिला की गोद में ही करने लगा डांस, वीडियो वायरल
Girl in a jacket

‘राम’ नाम की धुन सुन मग्न हुआ बंदर, महिला की गोद में ही करने लगा डांस, वीडियो वायरल

Monkey Dance On Hare Ram Hare Krishna Bhajan

Monkey Dance On Hare Ram Hare Krishna Bhajan: बंदरों की मौज मस्ती और शरारतों के वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाते हैं। कहीं बंदर लोगों का सामान उठाकर भाग जाते हैं तो कहीं किसी व्यक्ति की नकल करते दिखते हैं। इंटरनेट पर बंदर का एक वीडियो और वायरल हो रहा है जिसमें वह ‘राम’ (Monkey Dance On Hare Ram Hare Krishna Bhajan) नाम की धुन सुनने के बाद झूमता नजर आता है मानो वह बिल्कुल मग्न हो गया हो और उछल-उछलकर नृत्य करने लगता है।

Monkey Dance On Hare Ram Hare Krishna Bhajan
Source-Pexels

हिंदू धर्म के मुताबिक, भगवान राम और वानरों में बहुत आत्मीय रिश्ता रहा है। जब श्रीराम वनवास पर थे उसी समय उनका मिलन भगवान शिव (Monkey Dance On Hare Ram Hare Krishna Bhajan)  के अंश हनुमान से हुआ था। प्रभु राम और वानर हनुमान के बीच का रिश्ता इस दुनिया में भक्त और भगवान के रिश्ते की मिसाल माना जाता है। ऐसे में लोग जब बंदर को राम धुन पर नाचते हुए देखते है तो बंदर के साथ-साथ खुद भी मग्न हो जाते है।

भजन पर झूमता नजर आया बंदर

ये वीडियो एक्स पर @moronhumor नामक अकाउंट ने @BesuraTaansane के हवाले शेयर किया है। साथ ही कैप्शन में लिखा है, ‘पता नहीं किस रूप में आकर भगवान और भक्त (Monkey Dance On Hare Ram Hare Krishna Bhajan) मिल जाए’। वीडियो में एक ) महिला चेयर पर बैठी नजर आ रही है, जो हरे रामा, हरे कृष्णा भजन गा रही होती हैं और उसके सामने एक बंदर बैठा हुआ है। जब महिला भजन गा रही होती है तब उसे सुन बंदर झूमने लगता है और बड़े प्यार से महिला को गले लगाता है। वीडियो देखने में किसी रेस्टोरेंट का लग रहा है।

ये वीडियो @moronhumor नामक अकाउंट से शेयर किया है।

लोगों ने दी मिक्स प्रतिक्रियाएं

Monkey Dance On Hare Ram Hare Krishna Bhajan: बंदर को झूमता देख लोग भी अपनी प्रतिक्रियाएं (Monkey Dance On Hare Ram Hare Krishna Bhajan) दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘इस वीडियो ने मेरा दिन बना दिया’। वहीं, अन्य ने लिखा, ‘ये बहुत प्यारा वीडियो है लेकिन बंदरों से थोड़ा संभल कर रहना चाहिए क्योंकि ये आपको चोट भी पहुंचा सकते हैं’। जबकि एक यूजर (Monkey Dance On Hare Ram Hare Krishna Bhajan) ने लिखा कि बंदर कलयुग में केवल नाम आधार हैं और ये नाम की शक्ति है। कई यूजर्स ने सावधान होते हुए कहा कि बंदर रेबीज फैलाने के लिए बहुत कुख्यात हैं। उनसे अपनी दूरी बनाए रखें। कुछ यूजर्स ने वीडियो को देख बजरंबली हनुमान की जय की।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven + thirteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।