सोशल मीडिया सेंसेशन मोनालिसा ने होली के मौके पर इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की जिसमें वह ‘नदिया के पार’ फिल्म के गाने ‘जोगी जी वाह जोगी जी…’ पर डांस करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में उनके गालों पर गुलाबी गुलाल लगा हुआ है। मोनालिसा का यह वीडियो वायरल हो गया है और फैंस उनके डांस और फेशियल एक्सप्रेशन्स की तारीफ कर रहे हैं।
सोशल मीडिया की नई सेंसेशन मोनालिसा को अब कौन नहीं जानता। प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेले में वायरल हुई मोनालिसा कि किस्मत यूं पलटी जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की होगी। सिर्फ माला बेचकर अपना घर चलाने वाली मोनालिसा के करियर ने कुछ ऐसा मोड़ लिया कि इस महाकुंभ के जरिए उन्हें फिल्म इंडस्ट्री के करीब पहुंचा दिया। मोनालिसा के साथ फिल्म बनाने के लिए डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। फिल्मों में अपनी जगह बनाने से पहले, मोनालिसा पढ़ाई और एक्टिंग की कला सीख रही हैं। इसीके साथ समय समय पर मोनालिसा अपनी रील भी शेयर करती रहती हैं।
होली के रंग में रंगी मोनालिसा
मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहती हैं। अब में होली का मौका हो और वो कोई कॉन्टेंट न डालें भला ऐसा हो सकता है। मोनालिसा ने 13 मार्च के दिन अपने फॉलोअर्स को होली की बधाई देते हुए इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर किया था। होली के रंग में रंगी मोनालिसा वीडियो में 43 साल पुरानी फिल्म ‘नदिया के पार’ के गाने ‘जोगी जी वाह जोगी जी…’ पर डांस करती नजर आ रही हैं। इस दौरान उनके दोनों गालों पर गुलाबी गुलाल भी लगा हुआ है।
Viral Video: कपड़ों का रंग बदलते ही बदल जाता है बच्चे की आंखों का रंग, देखें कुदरत का करिश्मा
यहां देखें वायरल वीडियो
Source: @mona_lisa_0007 (instagram)
वायरल वीडियो को @mona_lisa_0007 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। मोनालिसा का कोई भी वीडियो हो सोशल मीडिया पर आते वो वायरल हो ही जाता है। अब जब मोनालिसा ने अपने फैन्स को होली विश किया तो फैन्स भी होली की बधाई देने में पीछे कैसे रहें। लोगों को मोनालिसा का डांस और उनके फेशियल एक्सप्रेशन्स काफी पसंद आ रहे हैं। कुछ लोग उनके लिए तरीफों के पुल बांध रहे हैं तो वहीं कुछ लोग उन्हें ट्रोल करने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं।