बेटे की इस जिद्द को सुनकर मम्मी के भी उड़ गए होश, वीडियो देख यूजर्स भी बोले- किसका बच्चा है ये? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बेटे की इस जिद्द को सुनकर मम्मी के भी उड़ गए होश, वीडियो देख यूजर्स भी बोले- किसका बच्चा है ये?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक बच्चा अपनी मां

सोशल मीडिया पर बच्चों के कई वीडियो आते रहते है और कुछ वीडियोज तो लोगों को इतने पसंद आते है कि लोग उन्हें वायरल भी कर देते हैं। आजकल के बच्चे भी कम नहीं है वो भी एक से बढ़कर एक अतरंगी हरकत करते दिखाई देते हैं। वायरल हो रहे वीडियोज में कई बार बच्चे बिना मतलब की बातें करते दिखाई देते हैं जिनका कोई मतलब नहीं होता है।
1686563786 media.zenfs
ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर सामने आया है जिसे देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। इस वायरल वीडियो पर लोग मजेदार रिएक्शन भी दे रहे हैं।  आमतौर पर बच्चें अपनी माता-पिता से तरह –तरह की जिद्द करते हैं लेकिन इस वायरल वीडियो में बच्चे की डिमांड सुनकर हर कोई दंग रह गया है कि इतना छोटा-सा बच्चा ऐसी जिद्द कर रहा है।
1686563794 screenshot 1
वायरल हो रहे इस वीडियो में बच्चा किसी चीज को लेकर अपनी मां से बहस नहीं कर रहा है बल्कि वो तो अपनी शादी को लेकर अपनी मां से कह रहा है। वीडियो में आप देख सकते है कि बच्चा घर के सोफे पर बैठकर मोबाइल देख रहा होता है। इसी बीच वो रुककर अपनी मां से कहता है- ‘मेरी शादी करा दो प्लीज।’ बच्चे की बात सुनकर मां भौचक्की रह जाती है। फिर तो वो अपनी पसंद भी बताने लगता है -‘वो पढ़ी-लिखी हो, काम करना जानती हो।’

इतना ही नहीं वो आगे बताता है कि जब मां काम करके थक जाए तो वो मदद भी करेगी और उसे सबकुछ बनाकर देगी। अपने बेटे को शादी को लेकर इतना उतावला होता देख उसकी मां भी उससे कुछ सवाल पूछने लगती है, अपनी मां के सवालों का बच्चा एक से एक जवाब देता है जिन्हें सुनकर आप भी पेट पकड़कर हंसने लग जाएंगे।
1686563814 screenshot 4
1686563829 screenshot 3
1686563835 screenshot 6
1686563844 screenshot 8
1686563851 screenshot 9
1686563855 screenshot 10
1686563861 screenshot 11
1686563867 screenshot 12
बता दें कि ये वीडियो वैसे तो काफी पुराना है लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। कुछ लोगों को वीडियो देखकर इतना मजा आया है कि वो वीडियो पर मजे लेते हुए फनी कॉमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कॉमेंट में लिखा, किसका बच्चा है रे भाई। एक अन्य यूजर ने कॉमेंट करते हुए लिखा, जल्दी करो इसकी शादी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।