मोदी सरकार मिटाएगी देश की गरीबी, 30 शहर बनेगें भिखारी मुक्त- BJP Government Smile Scheme
Girl in a jacket

मोदी सरकार मिटाएगी देश की गरीबी, 30 शहर बनेगें भिखारी मुक्त

BJP Government Smile Scheme: अब लोग को हाथ नहीं फैलाने पड़ेंगे। भीख नहीं मांगनी पड़ेगी, इस नारे के साथ भाजपा की मोदी सरकार ने अपना नया टारगेट सेट कर लिया है। इसके लिए 30 शहरों की सूची भी तैयार कर ली गई है। स्माइल योजना के तहत मोदी सरकार ने 2026 तक गरीबी मिटाने का दावा किया है। आइए इस बारे में जानते हैं।

30 शहरों को भिखारी मुक्त करने का टारगेट

beggar pti 1615441081

देश को भिखारी मुक्त बनाने वाली इस योजना का नाम स्माइल योजना है। इस योजना का उद्देश्य देश के 30 शहरों को भिखारी मुक्त करके लोगों का पुनर्वास करना है। उत्तर में अयोध्या से लेकर पूर्व में गुवाहाटी और पश्चिम में त्र्यंबकेश्वर से लेकर दक्षिण में तिरुवनंतपुरम तक के शहर चुने गए हैं। केंद्र सरकार का लक्ष्य भीख मांगने वाले वयस्कों, विशेषकर महिलाओं और बच्चों का सर्वेक्षण करके उनका पुनर्वास और विकास करना है।

2026 तक पूरी होगी योजना

file7r40qubbakh10smo4n59

भिखारियों के लिए शुरू की गई स्माइल योजना के तहत यह टारगेट सेट किया गया है। स्माइल योजना के अनुसार सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय का लक्ष्य इन 30 शहरों में उन ‘हॉटस्पॉट’ की पहचान करना है, जहां लोग भीख मांगते हैं। 30 शहरों में सर्वे कराने के लिए मंत्रालय फरवरी 2024 में एक नेशनल पोर्टल और मोबाइल ऐप लॉन्च करेगा, ताकि भिक्षावृत्ति में लगे लोगों का डेटा तैयार किया जा सके। 2026 तक इन 30 शहरों को भिखारियों से मुक्त बनाने में जिला और नगर निगम अधिकारियों का समर्थन करना है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।