सोशल मीडिया पर आपने डांस के वीडियो कई देखें होंगे, लेकिन जब भी सोशल मीडिया पर देसी भाभी का कोई भी डांस वीडियो आता है तो मानो है जगहों को प्यार जताने वालो की बहार आ जाती है। हाल ही में एक ऐसे ही वीडियो ने सभी को अपनी तरफ खींचा है और इस वीडियो में आप देखेंगे कैसे एक देसी अंदाज में मॉर्डन भाभी ने डांस कर सभी का दिल जीत लिया है।
भाभी का वायरल वीडियो आजकल सभी को अपना दीवाना बना रहा है। डांस के ऐसे मूव्स देख कर भला कोई भी कैसे शांत रहे। वीडियो को जो भी देख रहा है वो अपनी नजरो को शायद ही वहा से हटा सके। वीडियो को इंस्टाग्राम पर Vrushika Mehta के नाम के अकॉउंट से शेयर किया गया है। वीडियो वायरल होने ले बाद से खबर लिखने तक लाखों की व्यूज पा चूका है वही वीडियो को लाइक करने वालों की संख्या 47 हजार से अधिक है। इसी के साथ कई लोगो ने वीडियो के निचे खूब कॉमेट भी किया है।
वीडियो में भाभी हलकट जवानी गाने पर डांस करते हुए नजर आ रही है। डांस में महिला ने ऐसे मूव्स किये है जो सभी को घायल कर रही है। काली साड़ी में भाभी ने बर्फीले इलाके में भी गर्मी ला दी। वीडियो में महिला देसी अंदाज की डांस कर रही है लेकिन भाभी की साड़ी का डिजाइन विदेशी लग रहा है। अब उनका ये कातिलाना अंदाज सभी सोशल मीडिया यूजर का मन मोह लिया है। वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है ‘कौन कहता है कि आप साड़ी और ठंड के मौसम में थिरक नहीं सकते? कुछ बॉलीवुड मूव्स के साथ हलकट जवानी में गर्मी लाना’।
यूजर्स की प्रतिक्रिया देखे:
एक यूजर लिखता है ओएमजी आप उस मौसम में करने के लिए वास्तव में महान हैं! लेकिन आप हमेशा रॉक करते हैं जो भी आप करते हैं अपने सुंदर स्वयं व्रुश्य बने रहेंट। एक यूजर लिखता है ‘हे बेस्ट डांसर माई एफवीटी लव फ्रॉम उत्तराखंड’। एक और लिखता है ‘अरे तुम ऐसे वाइब हो। आपकी सामग्री देखना पसंद है। यह जानकर अच्छा लगेगा कि जब आप उदास महसूस करते हैं तो आप उन दिनों को कैसे संभालते हैं। ज्यादा प्यार!’।