अपनी साईकिल से घायल हुए चूज़े को तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाने वाले Derek को उसके स्कूल ने किया है सम्मानित - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अपनी साईकिल से घायल हुए चूज़े को तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाने वाले Derek को उसके स्कूल ने किया है सम्मानित

ये फोटो पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है। छोटे से बच्चे के हाथ

ये फोटो पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है। छोटे से बच्चे के हाथ में चूजा जबकि दूसरे हाथ में पैसे भी पकड़े हुए है। बता दें कि मिजोरम का ये छोटू सा बच्चा रातों-रात सेलेब्रटी बन गया है। दरअसल ये बच्चा हर जगह चर्चा का विषय इसलिए बना हुआ है। जब ये साइकिल चला रहा था तो इसकी साइकिल के नीचे एक चूजा आ गया और वह काफी बुरी तरह से घायल हो गया उसके बाद चूजा मर गया था।

55910076 374667883382466 3104418643769819136 o224618825

लेकिन वो कहते हैं वाक्या में ही बच्चे बहुत मासूम होते हैं उन्हीं में से एक बच्चा ये भी है। जब चूजा इस बच्चे की साइकिल के आगे आकार मर गया तो इस बच्चे को इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था। बावजूद इसके वो एक हाथ में 10 रुपए का नोट और दूसरे हाथ में चूजे को लेकर मदद के लिए हॉस्पिटल जा पहुंचा।

Screenshot 8 2

बीते दो दिनों में हर कोई इस बच्चे के बारे में जानना चाहता था कि आखिर ये है कौन? तो बता दें कि ये बच्चा 6 साल का है  जिसका नाम Derek C Lalchhanhima है। Derek  मिजोरम के सैरंग गांव का रहने वाला है।

mizoram 1554369728

 

Derek को उसके नेक काम की वजह से उसके स्कूल ने सम्मानित किया है। बच्चे के हाथों में ‘Word of Appreciation’ के साथ Derek की मुस्कान सब कुछ बांया कर रही है कि वो आज कितना ख़ुश है।

Screenshot 9 1

Screenshot 10 1

मम्मी-पापा से की हॉस्पिटल जाने की ज़िद्द…

Derek की इस खूबसूरत फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करने वाले ट्विटर यूजर सांगा सेस ने एक न्यूज चैनल में बात करते हुए बताया कि को ये नहीं पता था कि चूजा मर गया है। बावजूद इसके वो अपने माता-पिता से चूजे को अस्पताल ले जाने की जिद्द पर अड़ गया। जब Derek के मम्मी-पापा ने हॉस्पिटल जाने से माना कर दिया तो Derek एक हाथ में 10 का नोटा और दूसरे में चूजे को लेकर हॉस्पिटल पहुंच गया। जब इस चूजे को लेकर Derek हॉस्पिटल पहुंचा तो उसे देखकर वहां हर कोई चौंक गया। वहां पर मौजूद एक नर्स ने डेरेक की फोटो खींच ली। अब इस बच्चे की ये क्यूट फोटो सभी के लिए काफी ज्यादा यादगार बन गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।