अपने मालिक को ही खा गए 18 कुत्ते, 2-5 इंच की बस हड्डियां छोड़ी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अपने मालिक को ही खा गए 18 कुत्ते, 2-5 इंच की बस हड्डियां छोड़ी

पूरी दुनिया कुत्तों की वफादारी की मिसाल देते हुए रुकती नहीं है और ऐसा भी है जितने वफादार

पूरी दुनिया कुत्तों की वफादारी की मिसाल देते हुए रुकती नहीं है और ऐसा भी है जितने वफादार कुत्ते अपने मालिक के होते हैं उतना एक इंसान नहीं होता है। लेकिर अमेरिका के टेक्सास में ऐसा कुछ हो गया है जिसे सुनकर सब दंग रह गए हैं। कई महीनों से टेक्ससा का रहने वाला शख्स लापता था। 
1562850693 dog
जब उस शख्स को खोजने की छानबीन चल रही थी उसमें पता चला कि उसके अपने पालतू 18 कुत्तों ने उसे खा लिया और मार दिया। बीते मंगलवार को मेडिकल एग्जामिनर ने बताया है कि कुत्तों की डीएनए टेस्ट से पता चला है कि उन्होंने अपने 57 साल के फ्रेडी मैक को चबा-चबाकर मार दिया है। यह कुत्तों के मल में हड्डी के टुकड़े मिले हैं। 

मैक बहुत बीमार चल रहे थे

1562850904 man+eatten+by+own+dogs
खबरों के अनुसार बहुत बीमार मैक थे। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि मैक को कुत्तों ने मारा है या फिर उनकी मौत के बाद कुत्तों ने उनका शव खा लिया। मैक के एक रिश्तेदार ने मई में उनके लापता होने के बारे में खबर दी थी। मैक के रिश्तेदार ने बताया कि अप्रैल से उनके परिवार ने उन्हें देखा नहीं था। 

हड्डियों के टुकड़े मिले जब

जब मैक के घर उनके परिवार वाले मिलने के लिए पहुंचे तो कुत्तों ने उन्हें जाने से रोक दिया। जब सरकारी अधिकारी कुत्तों का ध्यान भटकाकर घर में घुसे तो उन्हें वहां पर मैक नहीं मिल जिसके बाद वह वहां से वापस आ गए। इंसानों के बाल, हड्डियां और कपड़े घासों में उन्हें मिले थे। उन्होंने मिले हड्डियों के  टुकड़ों को डीएनए की टेस्टिंग के लिए भेज दिया। उसके बाद पता चला कि यह तो मैक की ही हड्डियां हैं। 

मौत के घाट उतारा 15 कुत्तों को

1562850982 dog2
इस मामले में डिप्टी आरोन पिट्स ने बताया कि मैक के कपड़ों और बाल सहित पूरे शरीर को मिश्रित नस्ल के 18 कुत्तों ने खा लिया। उन कुत्तों ने मैक के शरीर में 2-5 इंच के हड्डियों के टुकड़ों के अलावा कुछ नहीं छोड़ा है। मैक के 18 कुत्तों में से दो को ताे उनके साथियों ने मार दिया। वहीं 13 को उनके आक्रमक व्यवहार के लिए मार दिया गया जबकि तीन को गोद लेने के लिए रखा हुआ है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।