लॉकर में रखे लाखों के नोट को दीमक खा गए, पैसे का बना पाउडर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लॉकर में रखे लाखों के नोट को दीमक खा गए, पैसे का बना पाउडर

इस बात का खुलासा तब हुआ जब बैंक लॉकर नंबर 265 की मालकिन सुनीता मेहता अपने लॉकर में

क्या आपने सुना है कि किसी के पैसे को दीमक लग गया हो| आजकल लोगों के पास पैसे है नहीं और जिनके पास है उनके पैसे को दीमक खा जा रहे है| राजस्थान के उदयपुर शहर के कालाजी गोराजी क्षेत्र की पंजाब नेशनल बैंक शाखा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है| यहाँ लॉकर में रखे लाखों रुपए के नोट और संपत्ति के कागजात को दीमक खा गए।बैंक के लॉकर में रखे दो लाख पंद्रह हजार रुपये के नोट को दीमक खा गए| 
1676276365 12 4
इस बात का खुलासा तब हुआ जब बैंक लॉकर नंबर 265 की मालकिन सुनीता मेहता अपने लॉकर में पड़े रुपए निकालने गई तो पता चला की उनके सारे पैसे दीमक खा गए थे। लॉकर में दीमक देखकर उसने बैंक प्रबंधन को सूचना दी। रिपोर्ट के मुताबिक लॉकर में दो लाख रुपए कपड़े के थैले में रखे हुए थे,साथ ही  15 हजार बैग के बाहर रखे थे। बाहर रखे हुए खराब 15 हजार रुपये के नोटों को बैंक मैनेजर ने हाथ से बदल दिया, लेकिन जब सुनीता ने घर जाकर नोटों से भरा बैग खोला तो उसमें रखे दो लाख रुपये के नोटों में दीमक लग गई| 
1676276312 105760445 1551156276225gettyimages 1073361328
दीमक लगने की सुचना मिलते ही बैंक प्रबंधन ने लॉकर के चारों ओर दीमक रोधी दवा का छिड़काव कर दिया|  जिसके बाद बैंक की ओर से बाकी लॉकर धारकों को भी लॉकर खोलने के लिए बुलाया जा रहा है| बैक लॉकर में दीमक लगने की सूचना के बाद कई ग्राहक बैंक पहुंचे और बैंक कर्मचारियों की लापरवाही को लेकर हंगामा किया| इस पूरे घटना को लेकर बैंक अभी कुछ कहने से बच रही है लेकिन लोगों की जमा पैसों को बैंक में दीमक लग गया इसको लेकर सभी के बीच हंगामा मचा हुआ है| 
जब ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई लो यूजर कह रहे है कि देने वाला जब भी देता है दिल खोल के देता हैं कुछ के पास पैसे ही नहीं है जिनके पास है उनके पैसे को दीमक लग गया| 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।