Merry Christmas 2024 Wishes : क्रिसमस के त्योहार पर अपने दोस्तों और प्रियजनों को भेजे ये संदेश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Merry Christmas 2024 Wishes : क्रिसमस के त्योहार पर अपने दोस्तों और प्रियजनों को भेजे ये संदेश

इस क्रिसमस अपने दोस्तों को दें खास शुभकामनाएं और गिफ्ट्स

‘हैप्पी न्यू ईयर’ कहने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं, लेकिन उससे ठीक पहले दुनियाभर में खुशी, प्रेम और भाईचारे का संदेश देने के लिए क्रिसमस का त्योहार आ चुका है। यह पर्व आज बुधवार, 25 दिसंबर 2024 को हर्षोल्लास के साथ पूरी दुनिया के बहुत से देशों में मनाया जाएगा। दरअसल, 25 दिसंबर को प्रभु यीशू मसीह के जन्म की खुशी में यह दिन बेहद खुशी और उमंग के साथ मनाया जाता है, जिसे ‘बड़ा दिन’ के नाम से भी जाना जाता है। हालांकि ये त्योहार मुख्य रूप से ईसाई धर्म से सम्बंधित है, लेकिन इसे बहुत से अन्य धर्मों के लोग भी बड़े श्रद्धा, आनंद और उत्साह के साथ मनाते हैं। इस खास मौके पर लोग चर्च जाते हैं, घरों को लाइट्स से सजाते हैं, केक काटते हैं और एक दूसरे को गिफ्ट्स देने के साथ ही एक दूसरे को क्रिसमस की विश भेजते हैं। क्रिसमस के दिन बच्चों को सांता क्लॉज़ से गिफ्ट्स मिलने की उम्मीद रहती है। इस दौरान लोग एक-दूसरे को गिफ्ट्स और स्वीट्स देते हैं, गिरिजाघरों और घरों को क्रिसमस ट्री से सजाते हैं। अगर आप भी अपने दोस्तों और प्रियजनों को ‘मेरी क्रिसमस’ की शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं, तो आज के आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही कुछ संदेश बताने वाले है।

यहां देखें क्रिसमस की ख़ास शुभकामनाएं

3 1

यह क्रिसमस आपके लिए उत्साह, प्यार और खुशियों से भरा हो,

आने वाला साल आपके लिए खुशी और सुकून लाए।

Merry Christmas

फरिश्ता बनकर आएगा कोई

सारी उम्मीदें पूरी करके जाएगा कोई

क्रिसमस के इस खास दिन पर

गिफ्ट में खुशियां देकर जाएगा कोई मैरी क्रिसमस!

Merry Christmas!

2 3

दुनिया में जिस तरह पेड़ पर तारे चमकते हैं, वैसे ही आपका जीवन भी हर दिन चमके।

देखने हर खुशी तुम्हारे द्वार आए, और हर दिन तुम्हारी मुस्कान से भरा रहे।

Merry Christmas 2024

बर्फ की तरह ठंडक हो आपके रिश्तों में,

तारों की तरह चमक हो आपके सपनों में।

क्रिसमस की शुभकामनाएं!

होगी रोशनी, सजेंगे घर और बाजार,

मिलकर गले एक-दूजे के मनाएंगे त्योहार,

देखो आ रहा है क्रिसमस लेकर अपने संग,

ढेर सारी खुशियां, उत्साह और नई उमंग।

Merry Christmas!

christmas 1

इस क्रिसमस, आपका जीवन खुशियों और प्यार से भरा रहे,

जैसे क्रिसमस ट्री की लाइट्स से घर रोशन होता है।

क्रिसमस की ढेर सारी बधाई

खुशियों की बारिश और प्यार की हो बहार,

मस्ती और उमंग का उपहार हो येक्रिसमस का त्योहार,

आप सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं!”

ना कार्ड भेज रहा हूं

ना कोई फूल भेज रहा हूं, सिर्फ सच्चे दिल से

मैं आपको क्रिसमस की शुभकामनाएं भेज रहा हूं।

Merry Christmas!

4

प्रभु यीशु का आशीर्वाद आप पर सदा बना रहे,

हर दिन आपका शुभ और मंगलमय रहे।

क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं!

क्रिसमस बनकर आए उजाला,

खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,

हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला,

यही दुआ करता है आपका यह चाहने वाला।

Merry Christmas!

सांता आए खुशियों की बारात लेकर,

झोली में भर दे प्यार का उपहार देकर।

आपके जीवन में हमेशा मुस्कान रहे,

क्रिसमस की ढेरों शुभकामनाएं!”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − twelve =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।