पुलिस का नाम सुनते ही लोगों की हवा खिसक जाती है। कोई भी शख्स अपनी जिंदगी में कभी भी पुलिस स्टेशन की शक्ल तक देखना नहीं चाहता है। पुलिस का तो नाम सुनते ही लोग घबरा जाते हैं। चोर और अपराधियों की तो पुलिस की गाड़ी के साइरन से ही पसीने निकल जाते हैं।
अपनी लाइफ में क्रिमिनल्स तो कभी किसी पुलिस अफिसर का चेहरा ना दिखने की दुआ मांगते हैं। मगर आज हम आपको एक ऐसी महिला पुलिस अधिकारी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका दावा है कि उनकी खूबसूरती को देखकर गुनाहगार खुद गिरफ्तार होने थाने आ जाता है।
इस महिला पुलिस अधिकारी का दावा है कि मर्द उन्हें पुलिस की वर्दी में देखकर इस तरह उनकी सुदंरता पर मर-मिटते हैं कि वो खुद ही उनके सामने अपना गुनाह कुबूल कर उनसे गिरफ्तारी की भीख मांगते हैं। महिला पुलिस अफिसर को अपनी ब्यूटी से ड्यूटी पर बेहद फायदा मिलता है जिसकी वजह से वह आसानी से आरोपियों को पकड़ लेती हैं।
जैसा की सभी जानते है कि आरोपियों से उनका गुनाह कुबूल करवाने के लिए पुलिस को बहुत मेहनत करनी पड़ती है और कई बार तो पुलिस की सख्ती के बाद भी कुछ गुनाहगार अपना क्राइम कुबूल नहीं करते हैं। मगर वहीं एक महिला की बेइंतहा खूबसूरती को देखकर अपराधी अपना गुनाह खुद-ब-खुद कुबूल कर लेते हैं।
दरअसल, इस महिला पुलिसकर्मी का नाम रोज है और इस बात को उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए लोगों के साथ साझा किया है। रोज का कहना है कि उनकी खूबसूरती के चलते उन्हें पुलिस जैसे सख्त प्रोफेशन में भी काफी आराम है और वो अपनी ब्यूटी की वजह से आसानी से अपराधियों को गिरफ्तार कर लेती हैं।
नीली आंखों और भूरे बालों वाली महिला पुलिस अफसर रोज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। रोज ने अपने टिकटॉक अकाउंट पर लोगों को अपने काम और उससे जुड़े हुए दिलचस्प तथ्य को बताया था। उन्होंने अपने वीडियो में कहा था कि वो इतनी खूबसूरत है कि अपराधी मर्द खुद ही उसके हाथों गिरफ्तार होने की भीख मांगते हैं। रोज ने अपने टिकटॉक वीडियो में खुद को पुलिस यूनिफॉर्म और फिर कैजुअल लुक में भी दिखाया था।