इस शख्स ने 'मैगी' से जोड़ दिया टूटा हुआ वॉश बेसिन,अगर इस वीडियो में हुई ज़रा भी सच्चाई तो... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस शख्स ने ‘मैगी’ से जोड़ दिया टूटा हुआ वॉश बेसिन,अगर इस वीडियो में हुई ज़रा भी सच्चाई तो…

अक्सर लोग किसी भी बिगड़े काम को ठीक करने के लिए कुछ न कुछ जुगाड़ कर ही लेते

अक्सर लोग किसी भी बिगड़े काम को ठीक करने के लिए कुछ न कुछ जुगाड़ कर ही लेते हैं। इसमें कई बार तो उनका बिगड़ा हुआ काम और बिगड़ जाता है। लेकिन कई बार ये सही तरीके से पूरा भी हो जाता है कि मिसाल बन जाती है। ऐसे ही जुगाड़ वाला एक वीडियो आजकल खूब वायरल हो रहा है।

1558556533 screenshot 2 25

आज के समय में कोई ही ऐसा व्यक्ति होगा जो मैगी न खाता हो। मैगी हमारी पसंदीदा चीजों में से एक है। जब कुछ खाने का मन न करे और झटपट कुछ खाने के लिए बनाना हो तो सबसे पहले दिमाग में जवाब मैगी ही होता है। लेकिन क्या आपने कभी ऐसा सोचा है कि आपके घर में खाने वाली मैगी किसी और काम में भी इस्तेमाल की जा सकती है।

1558556536 screenshot 1 36

मैगी से जोड़ा टूटा हुआ वॉश बेसिन

यदि आपके घर का भी वॉशबेसिन टूट गया है और आपको मालूम नहीं कि आखिर इसे कैसे जोडऩा है तो आपके लिए एक खुशखबरी है। क्योंकि आपको इस परेशानी का हल आपके घर की जी किचन में मिल जाएगा। इसके लिए आपको सिर्फ और सिर्फ मैगी की जरूरत होगी। जी जनाब सही सुन रहे हैं मैगी की। क्योंकि एक शख्स ने टूटे हुए वॉशबेसिन को  2 मिनट में बनने वाली मैगी 5 मिनट में टूटे हुए वॉशबेसिन को आसानी से जोड़ने का काम कर रही है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

बता दें कि इस आदमी के वॉशबेसिन के आगे का हिस्सा पूरी तरह से टूट गया है,जिसे उसमें मैगी से भर दिया है। इसके बाद उसने उसके ऊपर मसाला और ग्लू जैसा कुछ चीज भी डाली है। इतना ही नहीं ये शख्स वॉशबेसिन जोडऩे में पकी मैगी नहीं बल्कि कच्ची मैगी का इस्तेमाल कर रहा है। मैगी पर ग्लू डालने के बाद उसने मैगी वाले हिस्से को वॉशबेसिन के साथ चिपकाया और फिर कार्ब पेपर की सहायता से उसे सही आकार दिया और उस पर फिर व्हाइट पेंट कर दिया है। वॉशबेसिन पर पेंट करने के बाद बिल्कुल भी ऐसा नहीं लग रहा है कि ये वॉशबेसिन पहले से टूटा हुआ था।

1558556538 1557994962 screenshot 653

बता दें कि सबसे पहले ये सबको हैरान कर देने वाला वीडियो इंस्टग्राम पर मारिया फेरनांडा इंटीरियर्स की ओर से सबसे पहले शेयर किया गया था। जिसके बाद उसे ट्विटर पर भी शेयर किया गया है। मैगी से वॉशबेसिन जोडऩे वाले इस वीडियो में कितनी सच्चाई है ये कहना तो अभी थोड़ा मुश्किल है,लेकिन ये शख्स ऐसा करता तो दिखाई दे रहा है। अगर झूठ से तो कोई परेशानी नहीं,लेकिन अगर ये बात सच निकल तो हमें देखना होगा कि हम आखिर मैगी के नाम पर क्या खा रहे हैं।

इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही लोगों ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन,देखें

1.

1558556539 screenshot 1 37

2.

1558556541 screenshot 2 26

3.

1558556542 screenshot 3 17

4.

5.

1558556544 screenshot 4 14

6.

7.

8.

1558556546 screenshot 5 9

9.

1558556547 screenshot 6 10

10.

11.

1558556548 screenshot 7 6

12.

1558556550 screenshot 8 5

13.

1558556551 screenshot 9 4

 

14.

1558556553 screenshot 10 3

देश के वो 8 किले जहां लोग आज भी जाने से डरते हैं,सुनाई देती है चीखने-चिल्लाने की आवाजें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty + nineteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।