महिलाएं अपने सुंदर बालों की चमक और सफेद होने से बचाने के लिए न जाने कितने तरह के नुस्खें अपनाती हैं। ऐसे में मेहंदी का विकल्प हर किसी के पास होता है। अपने बालों को खूबसूरत और घना बनाने के लिए किआ लोग इसमें कॉफी या फिर अंडा मिक्स करते हैं। लेकिन कम ही लोग इस बात से वाकिफ होंगे की मेहंदी में बादाम का तेल भी मिक्स किया जा सकता है,जिससे आपको ढेरों फायदे होंगे। दरअसल, मेहंदी में बादाम का तेल मिलाकर यूज करने से बालों को काफी अच्छी मात्रा में पोषण मिलता है। बता दें, विटामिन सी, बी और ई से भरपूर बादाम का तेल बालों के लिए काफी अच्छा है। तो चलिए आपको बता देते हैं बालों में मेहंदी के साथ बादाम के तेल लगाने से और कौन-कौन सी समस्याओं का समाधान होगा।
1. सफेद बालों की परेशानी होगी दूर
सफेद बालों की दिक्कत से निजात पाने के लिए मेहंदी में बादाम का तेल मिलाकर लगाए। ऐसे लोग जिनके बाल समय से पहले सफेद हो गए हैं उनके लिए इस पेस्ट का इस्तेमाल करना लाभकारी होगा। इससे आपके बाल काले करने में मदद मिलेगी।
2. होगी बालों की ग्रोथ
कमजोर बाल या फिर किसी वजह से बाल झड़ रहे हैं तो आपके लिए मेहंदी और बादाम कई तरह से फायदा पहुंचा सकती है। इसलिए इस पेस्ट को जरूर ट्राई करना चाहिए। क्योंकि बादाम और मेहंदी दोनों ही ऐसी चीजें हैं जो आपको बालों की ग्रोथ मजबूत कर सकते हैं।
3. डैंड्रफ की परेशानी होगी दूर
बदलते मौसम और खराब लाइफस्टाइल की वजह से सबसे ज्यादा डैंड्रफ की परेशानी झेलनी पड़ती है। अगर आप भी बालों में डैंड्रफ की समस्या से जूझ रहे हैं तो आपको यह पेस्ट जरूर ट्राई करना चाहिए। इससे आपको लाभ मिलेगा।