'वर्ल्ड फेमस' पैराग्लाइडर विपिन साहू से मिलिए, जिस पर बन रहे हैं मीम्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘वर्ल्ड फेमस’ पैराग्लाइडर विपिन साहू से मिलिए, जिस पर बन रहे हैं मीम्स

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। यह मामला बिल्कुल जेसीबी की खुदाई

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। यह मामला बिल्कुल जेसीबी की खुदाई जैसा है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि शख्स पैराग्लाइडिंग करने गया और ऊपर जाकर वह वीडियो बनाने लग गया।
1566995507 vipin sahu 1
इस शख्स को तो इतना डर लगा रहा था कि इसके डर को देखकर यमराज भी डर जाए। इस शख्स का वीडियो जिसने भी देखा है सब इसके ही डायलॉग बोल रहे हैं। भाई तू 100 ले, 200 ले ले, भाई 500 ले ले मुझे लैंड करा दे बस। चलिए बताते हैं कि आखिर यह शख्स है कौन।
लड़का बांदा जिले का है

1566995482 vipin sahu
इस शख्स का नाम विपिन साहू है और यह यूपी के बांदा जिले का रहने वाला है। विपिन साहू का टाइल्स का बिजनेस है। 
सोशल मीडिया पर शेयर कर ‌‌दिया वीडियो
मीडिया ने विपिन साहू ने बात करते हुए कहा कि फेसबुक पर उन्होंने अपना यह वीडियो शेयर कर दिया। जिसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया। विपिन के इस वीडियो के बाद लोग उसे कॉल करने लगे। देखते ही देखते विपिन साहू मशहूर हो गए। 

मीम्स बनने लगे हर जगह
साहू भाई के इस वीडियो को लोगों ने ट्विटर फेसबुक हर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया साथ सिचुएशन के साथ इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि यह एक सिचुएशनल जोक है। मीम्स की बाढ़ आ गई। इस वीडियो को पूरा शेयर नहीं किया गया है क्योंकि इसमें गाली-गलौज भी है।

डर तो लगा ही

मीडिया से बात करते हुए विपिन ने कहा कि पैराग्लाइडिंग करते हुए उन्होंने गालियां जान-बूझकर नहीं दी। जैसे ही ऊपर की तरफ जाते हैं तो दिमाग भी ऊपर चला जाता है। जिसके बाद दुनिया अन-कॉन्शियम जैसी लगती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।