मिलिए दुनिया के सबसे बुजुर्ग बॉडीबिल्डर से, 90 साल के उम्र में भी बॉडी ऐसी को कर दे हैरान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मिलिए दुनिया के सबसे बुजुर्ग बॉडीबिल्डर से, 90 साल के उम्र में भी बॉडी ऐसी को कर दे हैरान

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने उनके स्वास्थ्य रहने का एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें अरिंगटन ने अपने स्वास्थ्य

आप भी अपने शरीर का काफी केयर करते होंगे। हर कोई करता है पर क्या आपने कभी किसी ऐसे शख्स से मुलाकात की है, जो 90 साल के उम्र में भी ऐसा नजर आता है, जिसको देखन के बाद हर कोई दंग हो जाएं। आज के खबर में हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने वाले है, जिसको देखने के बाद आपको भी अपने आखों पर विश्वास नहीं होगा। 
आमतौर पर कहा जाता है कि बढ़ती उम्र के साथ सब कुछ बदल जाता है, पर इन्होने सभी बातों को पलट कर दिया है। आमतौर पर 90 साल के उम्र में सभी लोग वीलचेयर पर बैठे रहते है पर इनको देखने के बाद आपके पास कोई शब्द नहीं होगा। हम आपसे एक सवाल भी करते है कि क्या आप भी अपने उम्र के 90 साल में ठीक ऐसे ही रहेंगे? 
1690121127 jim arrington bodybuilder 2000 8014d5fe9db440959461647278e220ab
तो इस शख्स के बारे में आपको जानना काफी जरुरी हो जाता है। इनका नाम जिम अरिंगटन है और ये दुनिया के सबसे अधिक उम्र के बॉडीबिल्डर है। बुढ़ापे में उनको ऐसे देखने के बाद आज हर कोई हैरान है। इस उम्र में भी बॉडी होना सच में एक बड़ी बात है। 
1690121138 jim 4 1652389251
वो आज भी जिम जाते है और सही से अपने सभी दैनिक काम करते है। आज भी वो बड़े आराम से अपनी तागत के साथ अपने काम करते है। अरिंगटन को यह कहते हुए खुशी हो रही है कि उन्हें बचपन से ही बॉडी बिल्डिंग का शौक रहा है और इससे उन्हें अच्छा स्वास्थ्य बनाए रखने में मदद मिली है। 
1690121151 jim 1 1652389439
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने उनके स्वास्थ्य रहने का एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें अरिंगटन ने अपने स्वास्थ्य का रहस्य और अपने शरीर को बनाए रखने के लिए बरती जाने वाली सावधानियों को साझा किया। आज उनकी बॉडी देख हर कोई हैरान है और अपने साथ-साथ वो उन लोगों के लिए प्रेरणा है जो काफी कम उम्र में ही हार मान लेते है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight − eight =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।