यह भाई-बहन की फ़ाइटर जोड़ी ने ऐसे बचा रही है कोरोना के खिलाफ लड़ाई में लोगों की जान, बहन डॉक्टर तो भाई डीएम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

यह भाई-बहन की फ़ाइटर जोड़ी ने ऐसे बचा रही है कोरोना के खिलाफ लड़ाई में लोगों की जान, बहन डॉक्टर तो भाई डीएम

कोरोना के दौर में उन लोगों को पूरी दुनिया सलाम कर रही है जो जनता की मदद और

कोरोना के दौर में उन लोगों को पूरी दुनिया सलाम कर रही है जो जनता की मदद और सेवा कर रहे हैं। जैसे नर्सें,डॉक्टर्स, सफाईकर्मी,पुलिसकर्मी,मीडियाकर्मी और जो गरीबों को खाना दे रहे हैं वो लोग। उनकी मदद उन तक पहुंच-पहुंच कर कर रहे हैं। 
1586850207 pawan kayadan kavita kayadaan
ऐसा ही एक भाई-बहन का जोड़ा है जो इस मुश्किल घड़ी में लोगों की मदद कर रहा है। इस मुश्किल समय में जो मैदान पर खड़े हुए हैं और मिसाल एक-दूसरे के लिए पेश कर रहे हैं। साथ ही हिम्मत भी दुनिया को दे रहे हैं। जिला मजिस्ट्रेट पवन कादयान और उनकी बहन डॉ.कविता कादयान।
लोगों की मदद ऐसे पवन कर रहे हैं

पश्चिम बंगाल के कूच बिहार के डीएम पवन कादयान हैं। यहां के बेघर लोगों को यह खाना खिलाने की मदद कर रहे हैं। इलाके में कई सामुदायिक रसोइयां उन्होंने इस समय खुलवाई हैं। उन सभी बेघर लोगों के लिए वहां पर खाना बनाया जाता है और उन्हें दिया जाता है। इतना ही नहीं हैंड सैनिटाइजर और कोरोना के बारे में अवेयर लोगों को करने का काम भी वह कर रहे हैं। आम जनता के बीच उतरकर कोरोना के बारे में उन्हें बताते हैं और इलाके का जायजा भी खुद करते हैं। 
एम्स में है बहन डॉक्टर

पवन ने यह ट्वीट 10 अप्रैल को किया था। उन्होंने इस ट्वीट में लिखा कि, मुझे फील्ड में रोज की प्रेरणा इनसे मिलती है। मुझे गर्व है अपनी बहन डॉ.कविता कादयान पर जो एम्स से कोविड आईसीयू, नई दिल्ली में ड्यूटी कर रही है। 
नीति आयोग ने भी पोस्ट किया


नीति आयोग ने भी कविता की तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट की और लिखा, कोई हमसे जीत ना पावे, चले चलो। 
गॉड बेल्स हर 


पवन और डॉ. कविता दोनों की लोगों ने खूब तारीफ की।
इन पर गर्व है हमें

कविता के साथ हमारी दुआ है

दोनों भाई-बहन को हमारा दिल से सलाम है। आपके भी आसपास ऐसे ही लोग होंगे जो इस दौर में भी बाहर निकलकर लोगों की मदद इस कोरोना की लड़ाई में कर रहे हैं। उनके प्रति भी आप इंसानियत दिखाएं और उन्हें दिल से सलाम करीए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।