दुनिया की एकमात्र लड़की जिसकी बिना 'रेबीज टिके' के बची जान, जानें और भी हैरान करनें वालें मामले - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दुनिया की एकमात्र लड़की जिसकी बिना ‘रेबीज टिके’ के बची जान, जानें और भी हैरान करनें वालें मामले

एक ऐसा मामला जिसे जानने के बाद आपको काफी हैरानी होगी कि जेना गिसे को पहले ऐसे व्यक्ति

गाजियाबाद के विजय नगर से एक बेहद ही दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां एक 14 साल के बच्चे की कुत्ते के काटने के कारण मौत हो जाती है। इस मामले ने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया। दरअसल हम किसी कुत्ते के कटाने की घटना को काफी ही हलके में ले लेते है, लेकिन यही हमारे ऊपर भरी पड़ जाता है। आज वो बच्चा इस दुनिया में नहीं है, लेकिन उसने एक बड़े सवाल को अपने पीछे छोड़ दिया है, हां एक ऐसा सवाल जिसका जवाव कोई नहीं दे सकता है। 
1694082867 untitled project (93)
खबर ये थी कि गाजियाबाद विजयनगर इलाके के चरण सिंह कॉलोनी में शाहवेज को एक कुत्ते ने काट लिया था। जिसके बारे में उसने अपने घर पर नहीं बताया था, लेकिन एक दिन ऐसा आया जब उसमें रेबीज के लक्षण दिखने लगे। इसके बाद बच्चे के घरवाले उसे कई अस्पतालों में लेकर गए जहां उसकी बिगड़ती हालात देख डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर लिए और उसे एडमिट करने से मना कर दिया। इसके बाद बच्चे की उसके पिता की गोद में ही तड़प-तड़प कर मौत हो गई।
1694082884 p032g69z
पर उस बच्चे ने इस दुनिया से जाने के साथ कई सवालो को पीछे छोड़ दिया है। ऐसे तो आजतक एक भी ऐसी घटना सामने नहीं आई है, जिसमें कुत्ते के काटने से किसी की जान बच पाई हो लेकिन एक ऐसा मामला जिसे जानने के बाद आपको काफी हैरानी होगी कि जेना गिसे को पहले ऐसे व्यक्ति के रूप में जाना जाता है जो रेबीज के टिका लिए बिना है इस खतरनाक वायरस से बच पाई है। 
1694082900 untitled project (92)
विदेशो में कई ऐसे मामले सामने आए है, जिन्होंने एक ऐसे केस को जन्म दिया है, जो काफी ही हैरान करने वाले है। एक जानकारी के अनुसार स्पेन में एक पल ऐसा आया था, जब वहां के सारे लोग रात के अंधरे में निकलते थे और दिन की अंधरे में छुप जाते थे। कई घटना है, लेकिन सवाल एक ही है ऐसा क्यों होता है, तो आपको बता दे अभी तक रेबीज से बचने के लिए कोई ठोस दवा नहीं निकली है और इस फिल्ड में मेडिकल साइंस लगातार अपनी जांच जारी रखता है। 
1694082932 untitled project (95)
बता दें, रेबीज होने पर सिरदर्द, गले में खराश, जहां काटा है वहां जलन होना, मुंह से लार आना, पानी से डर लगना और दौरे पड़ना जैसे लत्र जैसे लक्षण दिखने लगते है। वहीं अगर आपको कभी कोई कुत्ता काट लेता है तो ऐसे में सबसे घाव को तुरंत साबुन से धो लें। फिर नजदीक के अस्पताल में जाएं और वहां  रैबीज का टीका लगवाएं। मालूम हो पहला टीका 24 घंटे के अंदर लेना जरूरी है। इसके बाद आप डॉक्टर की सलाह पर आगे की चीजों को जारी रख सकते है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।