ट्रैन में इन पीली-लाल लाइंस का जानें मतलब, आएंगी सफर के दौरान काम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ट्रैन में इन पीली-लाल लाइंस का जानें मतलब, आएंगी सफर के दौरान काम

जब भी लोग कहीं बाहर घूमने के लिए जाते हैं तो वह गाड़ी, बस, रेल या प्लेन से

जब भी लोग कहीं बाहर घूमने के लिए जाते हैं तो वह गाड़ी, बस, रेल या प्लेन से सफर करते हैं। लेकिन ऐसा कहा जाता है कि रेल से ज्यादा लोग सफर करते हैं। रेल में सफर करने वालों में कुछ लोग खुश रहते हैं तो कुछ इतनी खामियां निकालते हैं जिनकी कोई हद ही नहीं। 
1570453129 indian railway
कई ऐसी चीजें रेल पर बनी होती हैं जिन पर अक्सर लोग ध्यान नहीं देते हैं। रेल कोच के आखिरी में पीले, लाल, नीले या फिर अन्य रंग की धारियां क्यों होती हैं। चलिए आपको हम बताते हैं। 
1570453203 train in india
ये धारियां इसलिए होती हैं
भारत देश में रेलवे की सेवा 16 अप्रैल 1853 से शुरु हुई थी। भारतीय रेलवे को साल 1951 में नेशनलाइज्ड किया गया था। कई ऐसे साइन कोड ट्रेनों में हैं जिन्हें हम देखते हैं लेकिन उनका मतलब हमें शायद ही पता होगा। ट्रेन के नीले रंग के कोच के आखिर में खिड़की के ऊपर पीले या फिर सफेद रंग की धरियां होती हैं। 
1570453275 coach
बता दें कि यात्रियों की सुविधा के लिए ही इन धारियों को बनाया होता है। कोच के ऊपर बनी ये धारियां बताती हैं कि द्वितीय श्रेणी यानी जनरल डिब्बा यह है। 
काम आती हैं ये धारियां भी 
पीले रंग की मोटी धारियां नीले या लाल रंग के कोच पर आपने जरूर देखीं होंगी। इन धारियों बताती हैं कि विकलांग और बीमार लोगों के लिए यह कोच हैं। इसी तरह से लोकल ट्रेन पर ग्रे पर लाल कलर की लाइंस होती हैं जो यह बताती हैं कि यह फर्स्ट क्लास कोच है।
1570453353 rail train coach
 अक्सर लोग रेल के कोच को तलाशने के लिए इन चीजों को ढूंढते नजर आते हैं। यह सारी चीजें सामने होती हैं लेकिन हमें इनकी जानकारी पूरी नहीं पता होती जिसकी वजह हम इन्हें नजरअंदाज कर देते हैं। 
1570453364 rail train coach

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।