अचानक सिर के ऊपर मंडराने लगी हजारों मधुमक्खियां, रेस्क्यू का वीडियो देख कांपने लगे हाथ-पैर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अचानक सिर के ऊपर मंडराने लगी हजारों मधुमक्खियां, रेस्क्यू का वीडियो देख कांपने लगे हाथ-पैर

यह वीडियो न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर का है, जहां मधुमक्खियों का इस तरह से जमावड़ा देख कर वहां

एक मधुमक्खी को देखकर ही इंसान की हालत खराब होती है क्योंकि मधुमक्खी बुरी तरह से काटती है, इसलिए लोग मधुमक्खी से दूर ही रहना पसंद करते हैं। ऐसे में मगर हजारों संख्या में मधुमक्खियां बीच रोड़ पर आ जाए तो लोगों की कैसी हालात होगी। वो किसी सुनसान सड़क पर नहीं, ऐसी सड़क पर जहां हर समय लोगों का आना-जाना लगा रहता है।
1686984281 08bees1 articlelarge
सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब तेजी से फैल रहा है जिसमें हजारों  मधुमक्खियों का झुंड लोगों के बीच मंडराता दिख रहा है। इसके बाद सारी मधुमक्खियां वहां बनी एक बिल्डिंग के शीशे पर चिपक गई। इस नजारे को देखकर वहां मौजूद लोगों की हवा खिसक गई और डर के मारे उनका बुरा हाल हो गया। हालांकि बाद में काफी मशक्कत के बाद मधुमक्खियों को रेस्क्यू कर लिया गया।
1686984319 untitled project (2)
दरअसल, इंटरनेट पर वायरल हो रहा ये वीडियो न्यूयॉर्क के फेमस टाइम्स स्क्वायर है। टाइम्स स्क्वायर पर मधुमक्खियों का झुंड देखकर वहां  आते-जाते लोग बुरी तरह डर जाते हैं। खबरों के मुताबिक इस घटना के बाद न्यूयॉर्क पुलिस ने न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर के एक हिस्से को ब्लॉक कर दिया। इसके बाद मधुमक्खी पालकों और एक्सपर्ट की मदद से सभी मधुमक्खियों का रेस्क्यू किया गया।

वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि रेस्क्यू करने वाले बिल्डिंग के शीशे पर लटकर वहां चिपके हुए मधुमक्खियों को हटा रहे हैं। इस वीडियो को अब तक 59 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है और लाखों लोग वीडियो को देख चुके हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर कर रहे हैं और कॉमेंट कर कई तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
1686984411 screenshot 1
1686984418 screenshot 2
1686984423 screenshot 3
1686984429 screenshot 4
वीडियो पर कॉमेंट करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स से मधुमक्खियों की जान बचाने के लिए एक्सपर्ट को धन्यवाद कह रहे हैं। कई लोगों का मानना है कि इस हफ्ते की शुरुआत में न्यूयॉर्क में छाए धुंध से परेशान होकर मधुमक्खियां अपने छत्ते से बाहर आ गई। ऐसा कहा जाता है कि न्यूयॉर्क में बहुत से होटलों मधुमक्खियों का पालन किया जाता है। जब उनके छत्ते भर जाते हैं तो ये मधुमक्खियां बाहर सड़कों पर आ जाती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight + 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।