हर इंसान के अच्छे और बुरे गुणों पता लगाने के लिए शास्त्रों के अलावा ज्योतिष में माह से भी कुछ विशेष गुणों के बारे में पता लगाने के लिए शास्त्रों के अलावा ज्योतिष में माह से भी कुछ विशेष गुणों के बारे में पता लगाया जा सकता है।
गुण और अवगुण एक ही सिक्के के दो पहलु होते हैं। एक इंसान में कुछ अच्छाई है तो कुछ बुराई भी है। कुछ लोगों में यदि कुछ अच्छे गुण देखने को मिलते है तो कुछ अवगुण भी देखने को मिल जाते हैं। आज हम बात करेंगे मार्च में जन्मे लोगों के कुछ अवगुण की।
मार्च महीने में जन्म लेने वाले लोग वैसे तो काफी बातूनी और हंसमुख होते हैं। इनके इसी स्वभाव के कारण लोगों में जल्दी घुलमिल जाते हैं और पार्टी की शान बन जाते हैं। पर इनका यही गुण इन के लिए कई बार इनके लिए अवगुण भी बन जाता हैं। ज्यादा बात करने के कारण कभी-कभी समस्याओं को भी बुलावा दे लेते हैंऔर कई बार वो सब भी बोल देते हैं जो इन्हें नहीं कहना चाहिए।
दिमाग को जरुरत से ज्यादा चलाना– ये जातक दीमाग के तेज तो होते हैं पर कई बारअनावश्यक सोच विचार के कारण ये जरूरी निर्णय लेने में पिछड़ जाते हैं और दुविधाओं में फंसे नजर आते हैं। जीवन में किसी को दुसरा मौका नहीं देते।
अत्यधिक खर्च करना– वैसे तो ये जातक अच्छा कमाते है पर कई बार अपने शौक के चलते ये जरुरत से ज्यादा पैसे खर्च कर लेते हैं। अपने ऊपर ज्यादा खर्च करते हैं। मित्रता में ये आवश्यकता से अधिक पैसे खर्च कर बैठते हैं। इनका ये अवगुण कई बार इन्हे मुसीबत में डाल देता है।
जरुरत से ज्यादा गुस्सा-इनका गुस्सा इनके लिए एक अवगुण के साथ साथ मुसीबत भी है वैसे तो इन जातक को गुस्सा आता नहीं और आ जाए तो चंद मिनटों मे ये बहुत कुछ नुकसान कर जाते हैं। इनको जल्दी गुस्सा आ जाने के कारण कई बार अपने ही काम बिगाड़ लेते हैं।
लत में पड़ जाना– वैसे तो ये जातक खुद पर पूरा ध्यान देते हैं। पर यदि ये किसी आदत या लत में पड़ जाए जैसे शराब, सिगरेट, नशा आदि तो उसे छोड़ पाना इनके लिए थोड़ा मुश्किल हो जाता है। वैसे मार्च महीने में जन्मे लोग विश्वसनीय, उदार और प्रेमी होते हैं।