सऊदी अरब रेगिस्तान में बसा रहा नया शहर Marafy, होगी 7 मील लंबी नहर, शानदार गार्डन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सऊदी अरब रेगिस्तान में बसा रहा नया शहर Marafy, होगी 7 मील लंबी नहर, शानदार गार्डन

Untitled Project 11 12
दुनियाभर के टूरिस्ट को रिझाने के लिए सऊदी अरब ने रेगिस्तान में नई सिटी बनाने की घोषणा कर दी है।
Untitled Project 12 10
रिपोर्ट के मुताबिक, मराफी नामक यह नया शहर जेद्दा के रेगिस्तान में बनेगा।
(लंदन वाटरफ्रंट) यहां 11 किलोमीटर लम्बाई कैनाल बनेगी, जो इस देश की पहली ऐसी कैनाल होगी।
यहां 11 किलोमीटर लम्बाई कैनाल बनेगी, जो इस देश की पहली ऐसी कैनाल होगी।
Untitled Project 16 7
रेगिस्तान में एक शानदार गार्डन बनाया जाएगा, जो पर्यटकों को खूब आकर्षित करेगा और इस सिटी में 1.30 लाख लोग रह सकेंगे।
Untitled Project 17 8
इस शहर को वॉटर टैक्सी, बस और सबवे से कनेक्ट किया जाएगा।
Untitled Project 18 7
यहां पहुंचने का सीधा रास्ता किंग अब्दुलअजीज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दिया जाएगा।
saudi areab
ROSHN ग्रुप के ग्रुप सीईओ का कहना है, “मराफ़ी देश को संपन्न अर्थव्यवस्था बनाने के विज़न 2030 लक्ष्यों को प्राप्त करने की ओर एक कदम है।
neom
बता दें, इससे पहले सऊदी अरब ने नियोम प्रोजेक्ट की घोषणा की थी।
lastt 1 1
इसमें एक शहर को विकसित करने की तैयारियां चल रही हैं। इस प्रोजेक्ट के तहत बनने वाले शहर को द लाइन सिटी नाम दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।