Types Of Perfumes : इस शहर में होती है कई तरह के अलग-अलग Perfume की बिक्री - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Types of Perfumes : इस शहर में होती है कई तरह के अलग-अलग perfume की बिक्री

पुरानी परंपरा से कन्नौज में बनते हैं विभिन्न प्रकार के परफ्यूम

काफी लोग बाहर जाते समय इत्र और परफ्यूम का इस्तेमाल करते हैं

ऐसे में क्या आप जानते हैं कि भारत के किस शहर को परफ्यूम सिटी कहते हैं

pexels pixabay 264870

तो बता दें कि भारत के कन्नौज शहर को परफ्यूम सिटी के नाम से जाना जाता है

pexels cottonbro 4659794

यहां पर कई प्रकार के इत्र और परफ्यूम बनाए और बेचे जाते हैं

दरअसल, यहां पर इत्र बनाने की परंपरा काफी पुरानी है

pexels cottonbro 4659793

कन्नौज में गुलाब, चंदन, केवड़ा और अन्य फूलों से इत्र तैयार किए जाते हैं

pexels karolina grabowska 4938265

इन परफ्यूम की खुशबू भी दुनियाभर में मशहूर है

pexels karolina grabowska 4735906

यहां पर बनने वाले परफ्यूम की खासियत ये हैं कि ये प्राकृतिक और शुद्ध होते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine + twelve =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।