वॉशिंगटन ने एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल एक चोर दुकान लूटने के मकसद से गया था लेकिन उसकी अपनी ही गाड़ी चोरी हो गई। आप भी सुनकर चौंक गए ना कि चोर के साथ ही किसी ने चोरी कर ली। अब इसे कर्म का खेल नहीं कहेंगे तो क्या कहेंगे। दुनिया में हर किसी को उसके कर्मों का फल मिलता है। यह मामला जानने के बाद हर कोई यह सोच रहा है कि इतनी जल्दी किसी को कर्मों का फल मिला है क्या।
जानें पूरा मामला
इस घटना की जानकारी केनेविक पुलिस डिपार्टमेंट ने फेसबुक के जरिए दी है। इस पूरे मामले के बारे में बताते हुए कहा, यह घटना बीते रविवार को सुबह 6 बजे हुई। घटनास्थल पर जब पुलिस पहुंची तो कार मालिक विलियम केली ने पुलिस को बताया कि उनकी पिकअप गाड़ी को कोई साइकिल चालक चोरी करके ले गया। कार मालिक ने कहा कि वह ट्रक के अंदर ही चाबी छोड़ आए थे।
सीसीटीवी फुटेज देखी पुलिस ने
जब पुलिस ने सीसीटीवी की सारी फुटेज जांच के दौरान निकाली तो उन्हें कुछ और ही मिल गया। बता दें कि एक स्टोर में खुद केली चोरी करने आए थे। स्टोर के बाहर ही केली की गाड़ी खड़ी हुई थी। जान-बूझकर गाड़ी के अंदर केली ने चाबी छोड़ी थी। पुलिस ने फुटेज में देखा दूसरा चोर इसी दौरान वहां आया ओर केली की गाड़ी लेकर भाग गया।
खुलासा किया सीसीटीवी ने
सीसीटीवी की फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि एक स्टोर में केली चोरी करने के लिए घुसे। इसी दौरान वहां पर एक दूसरा चोर साइकिल पर आया और वहीं पार्किंग में केली का ट्रक खड़ा हुआ था। जिसमें उस चोर ने अपनी साइकिल को रखा और ट्रक को चुरा कर ले गया।
चोर का पीछा केली ने किया लेकिन वह उसे पकड़ने में सफल नहीं हुए। केली का ट्रक अबतक भी नहीं मिला है। इसके साथ ही चोरी के आरोप में केली को बेंटन काउंटी जेल में भी बंद कर दिया है।