मनोहर पर्रिकर के ट्विटर हैंडल पर परिवार वालों ने पोस्ट किया यह भावुक भरा संदेश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मनोहर पर्रिकर के ट्विटर हैंडल पर परिवार वालों ने पोस्ट किया यह भावुक भरा संदेश

गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता के दिग्गज नेता मनोहर पर्रिकर के परिवार ने उनके निधन के

गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता के दिग्गज नेता मनोहर पर्रिकर के परिवार ने उनके निधन के 12 दिन बाद एक बयान जारी किया है जिसमें सभी लोगों को तहेय दिल से धन्यवाद किया है।

1553403164 Manohar Parrikar

इस बयान में मनोहर पर्रिकर के दोनों बेटों उत्पल और अभिजात ने कहा कि लोगों के प्यार ने उन्हें और उनके पूरे परिवार को इस संकट भरे समय में साथ दिया और उभरने के लिए शक्ति दी। उत्पल और अभिजात ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आरएसएस, पार्टी कार्यकर्ताओं और गोवा की जनता को धन्यवाद दिया।

manohar parrikar 1553943837

पर्रिकर के बेटों ने पोस्ट किया भावुक संदेश

बता दें कि पर्रिकर के निधन केबाद उनके ट्विटर हैंडल नाम को मनोहर पर्रिकर मेमोरियल कर दिया गया है। ट्विटर पर मनोहर पर्रिकर के आधिकारिक अकाउंट पर उत्पल और अभिजात ने बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा, मेरे पिता हर दिन पूरे जोश, दृढ़ इच्छाशक्ति और देश सेवा की इच्छा के साथ जिए। जीवन के अंतिम दिनों में भी वह राज्य की चिंता करते रहे। हम आगे भी देश और राज्य की सेवा करते रहेंगे। मनोहर पर्रिकर का पिछले दिनों निजी आवास में अग्नाशय संबंधी बीमारी से निधन हो गया था। काफी लंबे समय से पर्रिकर इस बीमारी से जूझ रहे थे जिसके बाद उनका 17 मार्च को उनके घर में उनकी मौत हो गई।

 

Screenshot 5 16

Screenshot 6 13

यहां पढ़ें ट्विटर का पोस्ट: https://twitter.com/manoharparrikar/status/1111910592875503616

राजनीति से दूर हैं दोनों बेटे

मनोहर पर्रिकर के दो बेटे हैं। दोनों ही बेटे राजनीति से दूर रहते हैं। उत्पल इंजिनियर हैं तो वहीं अभिजता एक बिजनेसमैन हैं। पर्रिवर लंबे समय से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे लेकिन पिछले कई महीनों से वह सीएम के तौर पर अपनी सारी जिम्मेदारियां निभाते हुए नजर आ रहे थे।

344238 manohar parrikar

सोशल मीडिया पर पर्रिकर की नाक में ड्रिप लगाए हुई एक तस्वीर बहुत वायरल हुई थीं। मनोहर पर्रिकर ने गोवा में बीजेपी को मजबूत किया था और उन्होंने आईआईटी से पढ़ाई की थी। मनोहर पर्रिकर को उनके सादगी से जीवन जीने के लिए जाना जाता था।

Manohar Parrikar

राजनीति जगत के मशहूर और मजबूत नेताओं में से एक थे। पिछले दिनों उत्पल ने अपने राजनीति में आने पर कहा था कि राजनीति में आना बहुत बड़ा बलिदान है और इसका फैसला सही समय पर लूंगा। उत्पल ने कहा, जहां तक मेरी बात है, यह एक बड़ा बलिदान है। मुझे इस पर‍ विचार करना होगा और सही समय पर फैसला करूंगा। उत्पल पर दबाव दिया जा रहा है कि वह पणजी से उपचुनाव लडें। मनोहर पर्रिकर पणजी से ही विधायक थे। हालांकि राजनीति में आने के लिए अभी उत्पल सही तरीके से तैयार नहीं हैं।

modi 8

मुंबई के इस युवक को मिली Google के लंदन ऑफिस में नौकरी,पैकेज 1.2 करोड़ रुपए है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 + fifteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।