मंगलवार के दिन हनुमान जी के भक्त भूलकर भी न करें ये काम, रुष्ट हो जाएंगे बजरंगबली - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मंगलवार के दिन हनुमान जी के भक्त भूलकर भी न करें ये काम, रुष्ट हो जाएंगे बजरंगबली

हिंदू शास्त्रों में हर देवी-देवताओं की पूजा के विधान के लिए हफ्ते का एक दिन बताया गया है।

हिंदू शास्त्रों में हर देवी-देवताओं की पूजा के विधान के लिए हफ्ते का एक दिन बताया गया है। उसी तरह से भगवान हनुमान जी की पूजा का दिन मंगलवार को माना गया है। ऐसा कहा गया है कि व्यक्ति के जीवन के सभी दोष हनुमान जी की पूजा मंगलवार के दिन करने से दूर होते हैं। कलयुग में बजरंगबली को जागृत देव कहते हैं। हनुमान जी को मंगलवार का दिन समर्पित होता है। चलिए आपको बताते हैं मंगलवार के दिन क्या करें और क्या ना करें। 
1596520829 hanuman ji
क्या करें मंगलवार के दिन 
इस दिन करें हनुमान जी की पूजा 
हिंदू धर्म के मुताबिक हनुमान जी की पूजा नित्य करनी चाहिए। बजरंगबली को चोला मंगलवार के दिन चढ़ाना शुभ होता है। इसके साथ ही सुन्दरकांठ का पाठ इस दिन करना शुभ माना गया है। भक्तों की सभी मनोकामनाएं हनुमान जी की पूजा विशेष तौर पर करने से पूर्ण होते हैं। राम नाम का आप सुमरिन करते हैं तो हनुमान जी जल्दी अपने भक्तों से प्रसन्न हो जाते हैं। हनुमान जी उस व्यक्ति पर विशेष कृपा करते हैं जो राम नाम का सुमरिन करता है।  
1596520905 lord hanuman
करें हनुमान चालीसा का पाठ 
व्यक्ति के सभी संकट नित्य रुप से हनुमान चालीसा का पाठ करने से दूर होते हैं और साथ ही अपना आशीर्वाद भी हनुमान जी देते हैं। सभी तरह की परेशानियों से मुक्ति नित्य हनुमान चालीसा का पाठ करने से मिलती है एक से अधिक बार हनुमान चालीसा का पाठ अगर संभव हो तो मंगलवार के दिन करें। 
1596520952 bhagwan hanuman ji
भोग लगाएं हनुमान जी को 
हनुमान जी को भोग मंगलवार के दिन जरूर लगाएं। हनुमान ही को भोग इस दिन अपनी इच्छानुसार लगाएं। हालांकि कुछ मीठा जरूर इस दिन भोग में शामिल करें।हनुमान जी को बूंदी, बेसन के लड्डू का भोग मंगलवार के दिन लगाएं।    
1596521010 bondi ke laddu
क्या नहीं करें इस दिन 
नहीं बनाने चाहिए शारीरिक संबंध 
शारीरिक संबंध मंगलवार के दिन नहीं बनाने चाहिए। ब्रह्मचर्य का पालन इस दिन करना चाहिए। 
1596521062 couple
नहीं करना चाहिए मांस-मदिरा का सेवन 
मांस-मदिरा का सेवन मंगलवार के दिन नहीं करना चाहिए। सात्विक भोजन ही इस दिन करें। मांस-मदिरा के सेवन से दूर हनुमान जी के भक्तों को रहना चाहिए। 
1596521139 non veg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।