सर्दियों की छुट्टियां मनाने और बर्फबारी का आनंद लेने के लिए अक्सर लोग हिमाचल प्रदेश के मनाली जाना पसंद करते हैं। कुछ लोग अपनी कार से मनाली जाते हैं, अगर आप भी कुछ ऐसा करने की सोच रहे हैं तो एक बार रुकिए और ये डरावना वीडियो देखिए। सोशल मीडिया पर हर साल ऐसी वीडियो वायरल होती रहती हैं जिनमें बर्फबारी के बीच जानलेवा हादसे देखने को मिलते हैं। कुछ ऐसी ही घटना इस बार फिर सामने आई है। वीडियो हिमाचल प्रदेश के मनाली का है जहां बर्फीली सड़क पर एक पिकअप ट्रक फिसल जाता है और सोलंग घाटी में जा गिरता है।
वीडियो में क्या दिखा?
वीडियो में देखा जा सकता है जब गाड़ी फिसलने लगती है तो ट्रक का ड्राइवर खतरे को भांप लेता है और ट्रक से बाहर कूद जाता है। इसके बाद वो ट्रक को रोकने की कोशिश भी करता है। लेकिन ट्रक अपना कंट्रोल खो देता है और घाटी में जा गिरता है। अगर सही समय पर ट्रक चालक ने छलांग न लगाई होती हो कोई अनहोनी हो सकती है। इस पूरी घटना को वहां मौजूद किसी सैलानी ने कैमरा में कैद कर लिया, जिसके बाद इस घटना का दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी जारी है। 4 मुख्य रोड सहित कुल 23 रोड ब्लॉक हैं। 51 प्वाइंट पर इलेक्ट्रिसिटी प्रभावित है। क्रिसमस के बाद न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए मनाली हाउसफुल होता जा रहा है। Video मनाली का है। pic.twitter.com/S80esrwULS
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) December 28, 2024
Source: Social Media
मौसम विभाग ने दी चेतावनी
भारतीय मौसम विभाग (IMD) की ओर से हिमाचल प्रदेश में आने वाले रविवार और सोमवार को भारी बर्फबारी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही ये मौसम विभाग ने इन इलाकों में बर्फबारी के साथ शीत लहर की भी संभावना जताई है: चंबा, कुल्लू, कांगड़ा, शिमला, लाहौल-स्पीति और किन्नौर।