दुनिया में हर कोई अमीर होना चाहता है, बिना किसी मेहनत से लोग आजकल पैसा कमाना चाहते है और जिसके लिए वो तरह-तरह के जुगाड़ भी करते हैं। मगर पैसा कमाने से ज्यादा उस पैसे को संभालकर रखना बड़ी बात होती है। पैसा तो कोई भी कमा सकता है लेकिन उससे भी बड़ी बात ये है कि वो उस पैसे का कैसे इस्तेमाल करता है और कैसे उसे संभालता है। आज हम आपको एक ऐसे शख्स की कहानी बताने जा रहे है कि जो रातोंरात करोड़पति बन गया था लेकिन अपनी एक गलती से फिर कंगाल हो गया।
कुछ लोगों की किस्मत इतनी अच्छी होती है कि वो एक झटके में ही करोड़ों-अरबों के मालिक बन जाते हैं और ज्यादातर ये लॉटरी लगने पर ही होता है। लॉटरी लगने से रोड़पति कब करोड़पति बन जाता है पता ही नहीं चलता है। ऐसा कुछ स्कॉटलैंड के रहने वाले एक शख्स के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था। सालों पहले इस शख्स की लॉटरी लगी थी जिसकी वजह से एक झटके में करोड़पति बन गया था, मगर अब फिर से ये आदमी कंगाल बन गया है।
एलगिन के रहने वाले 40 साल के माइकल कैरल इन दिनों सुर्खियों में बने हुए है। लोगों को समझ नहीं रहा है कि उन्हें बदकिस्मत कहा जाए या बेवकूफ। दरअसल, साल 2002 में माइकल की बंपर लॉटरी लगी थी, उस समय वो सिर्फ 19 साल के ही थे। इस समय लोटो लाउट नेशनल लॉटरी के विनर माइकल को लगभग 100 करोड़ रुपये मिले थे। 100 करोड़ रुपये जीतने वाले माइकल आज एक खदान में काम करता है।
जी हां, आपने सही सुना 100 करोड़ रुपये का मालिक आज फिर से कंगाल हो चुका है और एक साधारण सी नौकरी कर रहा है। दरअसल, लॉटरी के पैसों से माइकल ने नॉरफॉक में अपने लिए 6 कमरों का मकान 3 करोड़ से भी ज्यादा रुपयों में खरीदा था। उन्होंने 4.2 करोड़ रुपये खर्च करके बनाए इस घर का नाम उन्होंने द ग्रेंज रखा था। हालांकि ये घर नहीं बल्कि नशे और अय्याशी का अड्डा बन चुका था।
एक इंटरव्यू में माइकल ने खुद बताया था कि वो रोजान पार्टी करते थे जिसमें शराब और ड्रग्स तो मानों पानी तरह बहते थे। साल 1980 के दौरान तो लंदन का एक कुख्यात अपराधी भी उनके घर पार्टी में शामिल हुआ था। पार्टी करने के अलावा माइकल रोजाना पैसे देकर लड़कियों को रोमांस करने के लिए अपने घर बुलाते थे। ये बात उन्होंने खुद कूबुल की है कि उन्होंने अपनी अय्याशी के दौर में 4 हजार से ज्यादा लड़कियों के साथ रिलेशन बनाए थे।
हैरानी वाली बात ये कि माइकल लॉटरी जीतने के 8 साल बाद ही कंगाल होने लगे थे। इस चक्कर में एक दिन उन्हें अपना घर तक बेचना पड़ गया। माइकल अपनी दो बेटियों और 3 सौतेले बेटों के लिए कुछ भी नहीं छोड़ा है और दिलचस्प बात ये कि उन्हें इस बात का कोई पछतावा नहीं है कि वो अपने बच्चों के लिए कुछ भी नहीं छोड़ा। इस पर उनका कहना है कि वो चाहते कि उनके बच्चे अपने दम पर पैसा कमाए।