19 साल में लॉटरी जीतकर बना करोड़पति, 4 हजार महिलाओं से किया रोमांस, अब दोबारा हो गया कंगाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

19 साल में लॉटरी जीतकर बना करोड़पति, 4 हजार महिलाओं से किया रोमांस, अब दोबारा हो गया कंगाल

कहते हैं कि लोगों के पास पैसे बचाने का भी हुनर होना चाहिए, वरना बड़े से बड़ा अमीर

दुनिया में हर कोई अमीर होना चाहता है, बिना किसी मेहनत से लोग आजकल पैसा कमाना चाहते है और जिसके लिए वो तरह-तरह के जुगाड़ भी करते हैं। मगर पैसा कमाने से ज्यादा उस पैसे को संभालकर रखना बड़ी बात होती है। पैसा तो कोई भी कमा सकता है लेकिन उससे भी बड़ी बात ये है कि वो उस पैसे का कैसे इस्तेमाल करता है और कैसे उसे संभालता है। आज हम आपको एक ऐसे शख्स  की कहानी बताने जा रहे है कि जो रातोंरात करोड़पति बन गया था लेकिन अपनी एक गलती से फिर कंगाल हो गया।
1690360578 nintchdbpict000001944891 (1)
कुछ लोगों की किस्मत इतनी अच्छी होती है कि वो एक झटके में ही करोड़ों-अरबों के मालिक बन जाते हैं और ज्यादातर ये लॉटरी लगने पर ही होता है। लॉटरी लगने से रोड़पति कब करोड़पति बन जाता है पता ही नहीं चलता है। ऐसा कुछ स्कॉटलैंड के रहने वाले एक शख्स के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था। सालों पहले इस शख्स की लॉटरी लगी थी जिसकी वजह से एक झटके में करोड़पति बन गया था, मगर अब फिर से ये आदमी कंगाल बन गया है।
1690360587 peter carroll
एलगिन के रहने वाले 40 साल के माइकल कैरल इन दिनों सुर्खियों में बने हुए है। लोगों को समझ नहीं रहा है कि उन्हें बदकिस्मत कहा जाए या बेवकूफ। दरअसल, साल 2002 में माइकल की बंपर लॉटरी लगी थी, उस समय वो सिर्फ 19 साल के ही थे। इस समय लोटो लाउट नेशनल लॉटरी के विनर माइकल को लगभग 100 करोड़ रुपये मिले थे। 100 करोड़ रुपये जीतने वाले माइकल आज एक खदान में काम करता है।
1690360614 nintchdbpict000467744572
जी हां, आपने सही सुना 100 करोड़ रुपये का मालिक आज फिर से कंगाल हो चुका है और एक साधारण सी नौकरी कर रहा है। दरअसल, लॉटरी के पैसों से माइकल ने नॉरफॉक में अपने लिए 6 कमरों का मकान 3 करोड़ से भी ज्यादा रुपयों में खरीदा था। उन्होंने 4.2 करोड़ रुपये खर्च करके बनाए इस घर का नाम उन्होंने द ग्रेंज रखा था। हालांकि ये घर नहीं बल्कि नशे और अय्याशी का अड्डा बन चुका था।
1690360629 nintchdbpict000292442129
एक इंटरव्यू में माइकल ने खुद बताया था कि वो रोजान पार्टी करते थे जिसमें शराब और ड्रग्स तो मानों पानी तरह बहते थे। साल 1980 के दौरान तो लंदन का एक कुख्यात अपराधी भी उनके घर पार्टी में शामिल हुआ था। पार्टी करने के अलावा माइकल रोजाना पैसे देकर लड़कियों को रोमांस करने के लिए अपने घर बुलाते थे। ये बात उन्होंने खुद कूबुल की है कि उन्होंने अपनी अय्याशी के दौर में 4 हजार से ज्यादा लड़कियों के साथ रिलेशन बनाए थे। 
1690360695 0 national lottery marks 20th anniversary
हैरानी वाली बात ये कि माइकल लॉटरी जीतने के 8 साल बाद ही कंगाल होने लगे थे। इस चक्कर में एक दिन उन्हें अपना घर तक बेचना पड़ गया। माइकल अपनी दो बेटियों और 3 सौतेले बेटों के लिए कुछ भी नहीं छोड़ा है और दिलचस्प बात ये कि उन्हें इस बात का कोई पछतावा नहीं है कि वो अपने बच्चों के लिए कुछ भी नहीं छोड़ा। इस पर उनका कहना है कि वो चाहते कि उनके बच्चे अपने दम पर पैसा कमाए।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven − nine =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।